जालंधर (विकास मौदगिल): आखिरकार पंजाब महिला आयोग की चेयरपर्सन मनीषा गुलाटी के प्रयास रंग लाए और 17 साल की लडक़ी से रेप के मामले में एफआईआर दर्ज हो गई है। यह एफआईआर नंबर 139 बस्ती बावा खेल थाने में दर्ज की गई है। जिस लडक़ी से यह कुकृत्य हुआ उसको 18 जुलाई को किडनैप किया गया था और आरोपी उसे अलग-अलग स्थानों पर ले गया। पीडि़ता के भाइयों के मुताबिक आरोपी ने अलग-अलग स्थानों पर लडक़ी से रेप किया। पीडि़तों ने आरोपी पर एफआईआर दर्ज करवाने के लिए थाना बस्ती बावा खेल के बहुत चक्कर लगाए लेकिन केस दर्ज नहीं हुआ। इस दौरान पंजाब महिला आयोग की चेयरपर्सन मनीषा गुलाटी ने संबंधित अधिकारियों को एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए। पूरा पीडि़त परिवार मनीषा को दुआएं दे रहा है क्योंकि परिवार को अब इंसाफ की आस बंध गई है। इस बारे में एक मीडिया हाउस से बातचीत के दौरान मनीषा गुलाटी ने बताया कि उ्रकी एसएसपी नवीन सिंगला से बात हुई थी और उन्होंने एक काबिल अफसर की तरह मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। गुलाटी ने कहा कि उनका उद्देश्य है कि इंसाफ की लड़ाई लड़ रही हर लडक़ी को इंसाफ मिले और उनके पास स्टाफ की कमी है लेकिन फिर भी उनका स्टाफ दिन-रात जुटा रहता है ताकि महिलाओं को इंसाफ मिल सके। पंजाब महिला आयोग की चेयरपर्सन मनीषा गुलाटी ने कहा कि उन्हें खुशी होती है जब वे किसी पीडि़त को इंसाफ दिलाने का जरिया बनती हैं।