शिवसेना तांगड़ी ने खोला ट्रेवल एजेंटो के खिलाफ मोर्चा, जल्द दिया जाएगा प्रशासन को मांग पत्र :- विनय कपूर, मुनीश बाहरी
जालंधर :- आज अखिल भारतीय शिवसेना राष्ट्रवादी तांगड़ी के पंजाब प्रमुख विनय कपूर और जिला प्रमुख मुनीश बाहरी ने अपने कार्यालय से एक प्रेसनोट जारी किया जिसमें पंजाब प्रमुख विनय कपूर ने कहा की शहर मे ट्रेवल एजेंटो का मकड़ी जाल बहुत तेजी से फ़ैल चूका है जो आये दिन लोगो के साथ धोखा धड़ी करके फरार हो जाते है कुछ दिन पहले एक ट्रेवल एजेंट और उसकी पत्नी कमेटी क्वीन लोगो का 10-12 करोड़ लेकर फरार हो गयी ऐसे ही शहर मे कई नकली एजेंट है जिनके पास लाइसेंस तक नहीं और कुछ तो एक एक लाइसेंस पर सब ऑफिस खोल कर खूब ठगी कर रहे है लेकिन शिवसेना तांगड़ी अब जनता को नहीं होने देगी इंला शिकार और जल्द देगी प्रशासन को ऐसे ट्रेवल एजेंट्स के खिलाफ मांग पत्र |
वही जिला प्रमुख मुनीश बाहरी ने बताया जालंधर मे करीब 1500-से 2000 तक एजेंट्स के कार्यालय है जिसमें से सिर्फ 1100-1200 के पास लोग लाइसेंस प्राप्त होंगे बाहरी ने कहा की कुछ एजेंट्स तो ऐसे है जो लोगो से सिर्फ पैसे लेकर 2 महीने बाद 25% काट कर बाकि पैसे वापिस कर देते है उनका काम सिर्फ ठगी करना है मुनीश बाहरी ने बताया की शहर मे ऐसे ठग एजेंट्स भी है जो सिर्फ किसी संघठन जा राजनितिक सरक्षण मे अपनी ठगी का कारोबार जोरो पर कर रहे है जल्द ऐसे ठग एजेंट्स के नाम बहुत जल्द उजागर करके प्रशासन को मिलकर उनके खिलाफ मांगपत्र दिया जाएगा |