पूडा डिपार्टमेंट के अधीन आते एरिया बिधी पुर फाटक के सामने पडते नवागांव में कॉलोनाइजर ने काटी अवैध कालोनी कॉलोनाइजर पंजाब सरकार को करोड़ों का चूना लगा रहा है, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कॉलोनी चार पांच एकड़ में काटी गई है। कॉलोनी में छोटे-बड़े दोनों तरह के प्लाट काटे गए हैं कई लोगों ने तो वहां पर घर बनाना भी शुरू कर दिया है, कॉलोनाइजर इतना शातिर है,आसपास के गांव वालों को झूठ बोलकर प्लाट बेच रहा है। कह रहा है कि सरकार से मंजूरसुदा कालोनी है,
कालोनी में ही एक मार्केट भी तैयार कर रहा है 20 से 25 दुकानें बताई गई है क्या कलोनी में मार्केट बनाना भी जायज है शायद कॉलोनाइजर को इसकी भी मंजूरी मिल गई होगी वह भी गांव के लिंक रोड पर जिस रोड की चौड़ाई 7 से 8 फीट की होती है, अब देखना यह है कि पुडा डिपार्टमेंट इस कॉलोनी पर कब कार्यवाही करता है,
जब इस मामले में कॉलोनाइजर से बात करनी चाही तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया