जालंधर, 3 अगस्त (विकास मोदगिल)-थाना मकसूदां के अंतर्गत पड़ती बल्लां से रसूलपुर जाती नहर में से एक अज्ञात शव बरामद हुआ है। शव मिलने की सूचना प्राप्त होते ही मकसूदां थाना की पुलिस और डीएसपी करतारपुर सुखपाल सिंह रंधावा मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। जानकारी देते हुए डीएसपी सुखपाल सिंह रंधावा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बल्ला से रसूलपुर को जाते सुए (नहर) में एक लाश पड़ी हुई है। जिसके बाद वह पुलिस टीम लेकर मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। प्रथम जांच करने पर पता चला कि शव 4-5 दिन पुराना है जिसकी पहचान नहीं हो पाई है। शव को 72 घंटे के लिए शव गृह में रखवा दिया है ताकि उसके परिजनों के बारे में पता चल सके। साथ ही पुलिस टीम इलाके में लगे हुए सीसीटीवी कैमरा की फुटेज भी जांच रही है ताकि पता चल सके कि किसी ने घटना को अंजाम दिया है या किसी हादसे की चोट लगने के कारण शव नहर में गिरा है। पुलिस जल्द ही मामले को हल कर लेगी। मेरा भारत की टीम जल करेगी खुलासा की यह हत्या है या खुदकुशी