मेरा भारत NEWS

फर्जी और ठग ट्रेवल एजेंट्स के खिलाफ शिवसेना तांगड़ी ने दिया एडीसीपी सोहैल को मांगपत्र:- विनय कपूर, मुनीश बाहरी

जालंधर :- आज अखिल भारतीय शिवसेना तांगड़ी के पंजाब प्रमुख विनय कपूर और जिला प्रमुख मुनीश बाहरी ने फर्जी और ठग ट्रेवल एजेंट्स के खिलाफ एडीसीपी श्री सोहैल को मांग पत्र दिया | और फर्जी एजेंट्स के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की इस मोके पंजाब प्रमुख विनय कपूर बताया की शहर मे ट्रेवल एजेंटो का जाल बहुत तेजी से फ़ैल रहा है जिनका काम सिर्फ लोगो के साथ ठगी करना है और जनता का पैसा लूटना है विनय ने कहा की शहर मे कुछ एजेंट्स ऐसे भी है जिनके पास कोई लाइसेंस नहीं और पहले भी 8-9 मुकदमे धोखाधड़ी और ठगी के चल रहे है लेकिन वो लोग बिना किसी के डर के बेखौफ होकर अपना फर्जी काम धड़ले से कर रहे है और जनता को लूट रहे है
इस मोके जिला प्रधान मुनीश बाहरी ने कहा की बहुत जल्द शहर के 20 ट्रेवल एजेंटो के नाम प्रशासन को दिए जाएंगे जो लाइसेंस की आड़ मे जनता को खूब लूट रहे है बाहर भेजनें के पैसे लेकर 2 महीने बाद 25% से 40% काट कर रकम वापिस कर देते है | इसमें कुछ एजेंट्स ऐसे है जिनपर पहले किसी दूसरे शहर मे पर्चे दर्ज है और अब वो लोग जालंधर मे अपने कार्यालय खोल कर खूब ठगी मार रहे है | इसलिए आज प्रशासन को हमने मांग पत्र दिया की ऐसे लोगो की जाँच करके इनपर बनती कार्यवाही की जाये ताकि ऐसे लोग गरीब लोगो ना लूट सके |