ब्यूरो : नगर निगम ने जालंधर वैसट इलाक़े में काला सिंघा रोड, बूटा पिंड व सिद्धार्थ नगर में बन रही अवैध कालोनियों को ध्वस्त कर दिया है। अवैध कालोनी पर शिकंजा कसते हुए निगम टीम ने सुबह 6 बजे ही बढ़ा एक्शन लेते हुए कारवाई की है।
निगम की टीम के पास शिकायत आई थी कि काला सिंघा रोड पर अवैध कालोनियां बन रही है। जहां सिद्धार्थ नगर में बन रहीं अवैध कोलोनी पर भी निगम ने डिच चलाई है। वहीं PUDA ने धालीवाल में भी तीसरी बार कारवाई करते हुए फिर से डिच चलाई है।
डोली पैलेस काला सिंघा रोड पर बन रही 7 दुकानों के पीछे निगम ने डिच चलाने की तैयारी की है। रोड पर बनी दुकानों की आड़ में उसके पीछे अवैध निर्माण किया गया है। जिस पर निगम के पास शिकायत आने के बाद कारवाई की जानी तय है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार जल्द ही उक्त कालोनी पर कारवाई की जाएगी। शेखा गांव में बन रही चार अवैध कॉलोनियों पर भी जल्द ही कार्रवाई की जाएगी अधिकारियों ने कहा हो सकता है इन लोगों पर एफ आई आर के बाद ही करवाए हो