फगवाड़ा में अवैध कॉलोनियों की सरकारी फीस को डकार गए पुडा अधिकारी
रावलपिंडी , खजूरला में कॉलोनी ओर रॉयल किंग के साथ बन रहे मॉल चर्चा में
जालन्धर (मेरा भारत) इन दिनों बेशक पंजाब का माहौल चुनावी हो चुका है परंतु इस दौरान अवैध कारोबार करने वालों के साथ सरकारी अफसरों की भी चांदी लगी हुई है इसमें सबसे आगे सरकारी विभाग पुड्डा का नाम आ रहा है। पता चला है कि फगवाड़ा क्षेत्र में रावलपिंडी थाने के आस पास 4 से 5 एकड़ की कॉलोनी इन दिनों दिन रात काम करके शुरू की गई है जिसमें 15 से 20 फुट चौड़ी सड़कें बनाई गई है इसमें ना तो कोई पार्क है ना ही कोई और सुविधा दी हुई है पता चला है कि यह एक प्रभावशाली अकाली नेता की कॉलोनी है यहां बैठे कॉलोनाइजर के साथी लाडी से जब बात की गई तो उन्होंने बताया किस कॉलोनी पर कानूनी कार्रवाई करके तोड़ दिया गया है परंतु अगले ही दिन कॉलोनी का काम शुरू कर के फिर बना दी गई है बताया जा रहा है इस कॉलोनी में इलाके के पुडा का अधिकारी का विशेष योगदान है जो सिर्फ इन को प्लाटों की एनओसी लंगर की तरह बांट रहा है । जिसकी विजिलेंस जांच भ्रष्टाचार के आरोप में चंडीगढ़ से चल रही है ।
गांव खजुरला में भी शुरू हुई कॉलोनी
फगवाड़ा के अंतर्गत आते गांव खजुरला में भी एक कॉलोनी जो हवेली के पीछे शुरू की जा रही है जो लगभग 2 एकड़ में है इसमें सड़कें और प्लॉट का काम भी जोरों पर चल रहा है पता चला है कि यहां भी यह अधिकारी अपनी जेब गर्म करता हुआ निकलता नजर आया है इसकी शिकायतें संबंधित विभाग को भेज दी गई है लेकिन इस अधिकारी की इतनी पकड़ है कि इन कॉलोनियों पर कोई भी कार्रवाई नहीं करता नजर आ रहा।
हाई वे पर रायल किंग रिसोर्ट के साथ बन रहा अवैध माल
हाईवे पर रॉयल किंग रिसोर्ट के साथ बन रहे मॉल की चर्चा फिर शुरू हो गई है इस माल का आधा हिस्सा पास है जबकि इसको पूरा कवर किया जा रहा है हमारी टीम ने जब वहां का दौरा किया तो देखा कि वहां पर 10 फुट की माइनिंग की गई है जिसकी शिकायतें रेलवे विभाग को भी भेजी गई है उनके द्वारा भी आश्वासन दिया गया है कि तुरंत इस पर एक्शन लिया जाएगा इसके द्वारा जो हाईवे पर रेन हार्वेस्टिंग का प्रोजेक्ट सरकार द्वारा लगाया गया था उसको भी अपने भीतर लेकर तहस-नहस कर दिया गया है जिसकी शिकायत हाईवे अथॉरिटी चंडीगढ़ को भेज दी गई है हमारे द्वारा यहां माइनिंग की गई की वीडियो जल्द जारी की जाएंगी जिसमें टाइम और तारीख सब लिखा हुआ है इसका खुलासा हम जल्द करेंगे।