नहीं रहे पहल संस्था के संचालक और डी ए वी कॉलेज के प्रोफेसर लखबीर सिंह
मोहिंदर गाँधी
नहीं रहे पहल संस्था के संचालक और डी ए वी कॉलेज के प्रोफेसर लखबीर सिंह
बहुत ही महान इंसान थे प्रोफेसर लखबीर सिंह जी जिन्होंने लंबे समय से एक ख़तरनाक बीमारी से आख़िर जंग हार दी । समाज सेवी और शिक्षा के चलते जालंधर शहर वासियों को बहुत बढ़ा नुकसान गरीब लोगों की सेवा करना उनकी स्वास्थय के लिए फ्री में दवाइयाँ बांटना बढ़े बढ़े मेडिकल कैम्प लगाना और गरीब बच्चों को उच्च स्तरीय फ्री में शिक्षा प्रधान करवाना । यह बहुत एक ख़ासियत थी समाज की सेवा करना । समाज सेवक के नाम से जाने जाते थे प्रोफ़ेसर लखबीर सिंह जी । जब दिल्ली के एक हॉस्पिटल में उनका चोला छोड़ जाने की ख़बर आयी तो जालंधर में मातम का माहौल छा गया । हर शहर वासी के बुलावे पर फैमिली के साथ सही वक़्त पर पहुँचते थे महान योद्धा प्रोफेसर लखबीर सिंह जी । उनका दुनिया को अलविदा कहना मेरा भारत की टीम को बहुत ही दुःख हुआ है ।