जालंधर के शाहकोट में भी एक युवक की सरेबाजार धारदार हथियारों से काटकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला उजागर हुआ है। इस हमले से युवक बेसुध हालत में लहूलुहान सड़क पर गिर पड़ा। तब भी आरोपी बेरहमी से लातों व तलवार से उसे मारते रहे। इसके बाद उसका दोस्त मदद के लिए गिड़गिड़ाता रहा लेकिन कोई आगे नहीं आया। पुलिस ने 6 आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है। जो इलाके के ही एक कांग्रेस नेता के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। युवक पर 2 दिन पहले हमला हुआ था लेकिन शनिवार देर रात उसकी मौत हुई। जिसके बाद मौके की 2 वीडियो भी सामने आई हैं। मृतक रोहित दो बहनों का इकलौता भाई था।
मृतक रोहित। (फाइल फोटो)
मृतक रोहित। (फाइल फोटो)
शाहकोट की पुरानी गली मोहल्ला की रहने वाली गोल्डी ने बताया कि उसका 22 वर्षीय बेटा रोहित शुक्रवार को बाजार गया था। इसके बाद वह भी दवाई लेने बाजार गई थी। दोपहर बाद करीब 5 बजे वह रामगढ़िया चौक स्थित दीपक मेडिकल स्टोर से दवा खरीद रही थी। तभी उसने देखा कि बेटे रोहित पर कुछ लोग हमला कर रहे हैं।
मां बोली- बेटे को घेरकर खड़े थे हथियारबंद आरोपी
गोल्डी ने बताया कि राहुल कल्याण उर्फ कालू व मोनू निवासी मोहल्ला ऋषि नगर, राहुल गोपी निवासी मोहल्ला बागवाला, सूरज हलदी निवासी मेन बाजार, मंगा मट्टू, रिंकू मट्टू व किट्टू निवासी बाजवा कलां उसके बेटे को घेरकर खड़े थे। किट्टू के पास तलवार थी और बाकी दातर लेकर खड़े थे। फिर मंगे मट्टू ने ललकारा मारा कि रोहित को आज हमारे साथ पंगा लेने का मजा चखाएंगे।
जालंधर में मामूली झगड़े के बदले युवक की सरेबाजार हत्या:धारदार हथियारों से काटा; लहूलुहान हालत में बेसुध जमीन पर गिरा तो लात व तलवार मारते रहे, मदद के लिए गिड़गिड़ाता रहा दोस्त, हत्यारे कांग्रेस नेता के रिश्तेदार
जालंधर27 मिनट पहले
सड़क पर जख्मी हालत में गिरे रोहित को सहारा देता दोस्त।
मोहाली में अकाली नेता की गोली मार हत्या के बाद अब जालंधर के शाहकोट में भी एक युवक की सरेबाजार धारदार हथियारों से काटकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला उजागर हुआ है। इस हमले से युवक बेसुध हालत में लहूलुहान सड़क पर गिर पड़ा। तब भी आरोपी बेरहमी से लातों व तलवार से उसे मारते रहे। इसके बाद उसका दोस्त मदद के लिए गिड़गिड़ाता रहा लेकिन कोई आगे नहीं आया। पुलिस ने 6 आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है। जो इलाके के ही एक कांग्रेस नेता के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। युवक पर 2 दिन पहले हमला हुआ था लेकिन शनिवार देर रात उसकी मौत हुई। जिसके बाद मौके की 2 वीडियो भी सामने आई हैं। मृतक रोहित दो बहनों का इकलौता भाई था।