मेरा भारत NEWS

जालंधर के मनवीर सिंह हीर ने होशियारपुर के खिलाफ बनाए 151 रन, लगाए 20 चौके

बयूरो : बुधवार को आरम्भ हुए अंडर-16 श्रेणी में जालंधर बनाम होशियारपुर के क्रिकेट मैच में एक उभरता हुआ खिलाड़ी सामने आया। जानकारी अनुसार जब बल्लेबाजी करने उतरी जालंधर अंडर-16 की टीम की ओर से ओपनिंग करने आए टीम के कप्तान मनवीर सिंह हीर ने बल्लेबाजी आरम्भ करी और देखते ही देखते करीब 2 दिवसीय टेस्ट मैच में 150 गेंदे खेलते हुए 20 चौके व 2 छक्कों की मदद से 151 रन बना डाले। उस समय ग्राउंड में एक ही बात सभी ओर चल रही थी कि यह खिलाड़ी भविष्य में अवश्य कुछ करेगा। गौर करने लायक है कि जहां टीम का कुल स्कोर 303/3 रहा वही अकेले मनवीर ने 151 रन बनाए।