मेरा भारत NEWS

SAD News – मुख्यमंत्री मनोहर लाल के छोटे भाई का असामायिक निधन, मेदांता में चल रहा था इलाज

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के छोटे भाई गुलशन खट्टर का असामायिक निधन हो गया है। आज उनके छोटे भाई गुलशन की मौत हो गई है। उनका गुरुग्राम के मेदांता में इलाज चल रहा था। वो कई दिनों से बीमार चल रहे थे। अंतिम संस्कार घर 1741/4A राजेंद्रा कालोनी , वर्मा पेट्रोल पंप से पहले वाली गली भिवानी चुंगी से चलने का समय 2.30 बजे दोपहर का रहेगा और 3 बजे शीला बाई पास शमशान घाट पर होगा।