मेरा भारत NEWS

सुभाष सोंधी ने डीसी घनश्याम थोरी को दिया मांग पत्र

सुभाष सोंधी ने डीसी घनश्याम थोरी को दिया मांग पत्र

भगवान बाल्मिकी जी पर गलत टिप्पणी करने वाले मुनव्वर राणा पर FIR दर्ज की जाए ।

 

सुभाष सोंधी भारती वाल्मीकि धर्म समाज रजिस्टर्ड भावादास भारत राष्टीय संचालक ने भगवान महर्षि वाल्मीकि जी से तालिबानियों की तुलना करने वाले मुनव्वर राना का कहना है कि हिंदुस्तान को अफगानिस्तान से नहीं बल्कि पाकिस्तान से डरने की जरूरत है. तालिबानियों का कश्मीर से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने तालिबानी आतंकियों की तुलना भगवान महर्षि वाल्मीकि तक से कर डाली. उन्होंने कहा कि वाल्मीकि पहले क्या थे और बाद में क्या हो गए. तालिबानी भी पहले से बदल चुके हैं. अब पहले जैसा माहौल नहीं है. मुन्नवर राणा ने भगवान वाल्मीकि जी को डाकू बताया मुनव्वर राणा ने इसमें अपनी गंदी मानसिकता का सबूत दिया है तथा यह भी प्रमाणित किया है कि वे भारत के इतिहास के बारे में कुछ नहीं जानता है और ना ही भारत में रहने के काबिल है भगवान महा ऋषि वाल्मीकि जी पर ऐसी गलती टिप्पणी करने वाले व्यक्ति पर FIR दर्ज हो तथा साथ ही दंगे भड़काने वाली सोच रखने वाले मुनव्वर राणा पर देशद्रोह का भी मुकदमा चलाए जाए हम प्रशासन से मांग करते हैं की जल्द ही मुन्नवर राणा को गिरफ्तार किया जाए यदि ऐसा नहीं हुआ तो हम 3 दिन के बाद पंजाब में बंद की घोषणा करते हैं अगर पंजाब के लोगों को किसी भी प्रकार की हानि होती है तो उसका जिम्मेवार प्रशासन होगा।