Breaking news हादसे में कार सवार की मौतBy Vikas Moudgil / August 30, 2021 हादसे में कार सवार की मौत कपूरथला: सड़क हादसे में भवानीपुर के युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम भजन सिंह है। बताया जाता है कि उसकी कार एक हादसे का शिकार हो गई जिसमें उसने दम तोड़ दिया। उक्त युवक को 3-4 साल पहले गोलियां भी लगी थी लेकिन वह बच गया था।