ब्यूरो : जालंधर के सूची पिंड में अज्ञात लुटेरों ने फैक्ट्री मालिक के सिर पर पिस्तौल तान कर 40,000 की नकदी ले फरार हो गए। जानकारी देते हुए वर्धमान स्टील वर्क्स के मालिक दीपक ने बताया कि वह फैक्ट्री के बाहर शाम करीब 4:30 बजे फोन पर बात कर रहा था, तभी 3 युवक उनके पास आए, जिनमें से एक ने रिवाल्वर उनके सिर पर लगा दी और उससे पैसे माांगने लगा, जब उसने पैसे देने से माना किया, तो उसने एक फायर कर दिया। जिसके बाद दीपक ने डरकर फैक्ट्री के अंदर 40,000 नकदी उन लुटेरों को दे दी। वहीं पुलिस सूचना पाकर मौके पर पहुंच गई है और सीसीटीवी सहित अन्य चीजें खंगाल जांच कर रही है।