20 वर्षों से बंद पड़े कुँए साफ़ कराए, मार्केट कमेटी चेयरमैन श्री राज कुमार अरोड़ा, सचिव मार्केट कमेटी श्री सुरेंद्र कुमार शर्मा ने मंडी की जनता को दी बड़ी राहत
महेंद्र गांधी
मक़सूदां सब्ज़ी मंडी में 20 वर्षों से बन्द पड़े कुँए साफ़ कराए गये। जब से मक़सुदा सब्ज़ी मंडी बनी है तब से कई चेयरमैन और कई ऑफ़िसर सहबान आए और गये मगर किसी ने भी मंडी के विकास की और कभी ध्यान नहीं दिया, जिसके चलते मंडी का विकास दिन प्रतिदिन नीचे गिर रहा था जिसको देखते हुए चेयरमैन श्री राजकुमार अरोड़ा और सचिव श्री सुरेंद्र कुमार शर्मा अब ज़्यादा ध्यान मंडी के विकास की और दे रहें हैं। बातचीत के दोरान उन्होंने बताया कि मंडी में सीव्रज पाइपलाइन को भी बड़ा किया जाएगा और मंडी में आ रही जो गंदे पानी की समस्या, उसको भी दूर किया जाएगा तांकि मंडी में साफ़ सुथरा माहोल बनाया जा सके