मेरा भारत NEWS

Raids at 20 NIA locations on Dawood Ibrahim's close friends in Mumbai

प्रेमिका के साथ आए युवक को दिनदहाड़े अपहरण….

जालंधर 21 सितंबर (MB) शास्त्री मार्केट सिटी इन गेस्ट हाउस के बाहर उस समय हंगामा हो गया जब प्रेमिका के साथ आए प्रेमी जोड़े को परिजनों ने पकड़ कर जमकर मारपीट की, और प्रेमी को मारपीट करते हुए गाड़ी में बैठा कर जबरन ले गए। बताया जा रहा है कि 12:00 बजे के करीब प्रेमी जोड़ा शास्त्री मार्केट के निकट सिटी इन गेस्ट हाउस में कमरा लेने के लिए आए थे। इसी दौरान लड़की के परिजनों ने पीछा कर दोनों प्रेमी जोड़े को काबू कर लिया और प्रेमी को जमकर मारपीट करते हुए सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार में बिठाकर ले गए।