मेरा भारत NEWS

Raids at 20 NIA locations on Dawood Ibrahim's close friends in Mumbai

अमरिंदर बोले- पार्टी से निकाल दें, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता

पंजाब में तख्तापलट के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह आर-पार की लड़ाई के मूड़ में दिख रहे हैं। कैप्टन ने अब नवजोत सिद्धू को मूर्ख, जोकर और ड्रामेबाज कह दिया। सिद्धू राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है। पार्टी प्रधान होने के बावजूद कैप्टन सिद्धू के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं। इस पर कैप्टन ने कहा कि इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। अगर ऐसा है तो वो मुझे कांग्रेस पार्टी से निकाल दे। हालांकि इस पूरे विवाद पर अभी तक नवजोत सिद्धू ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

कैप्टन फिर अपनी बात पर डटे हुए हैं कि सिद्धू एंटी नेशनल है। कैप्टन ने कहा कि एक साल में कश्मीर बॉर्डर पर हमारे सैकड़ों जवान शहीद होते हैं। जख्मी होते हैं। जो आर्मी चीफ हमारे जवानों को मारने का हुक्म देता है, वो सिद्धू का दोस्त है। पाक PM इमरान खान से उसकी दोस्ती है। ऐसे तो मेरी भी जान-पहचान है लेकिन मैं किसी से नहीं मिलता। राष्ट्रीय सुरक्षा से ऊपर मेरे लिए कुछ नहीं।