पंजाब में मुख्यमंत्री बदलने के बाद आज कैबिनेट विस्तार हो सकता है। गुरुवार रात को CM चरणजीत सिंह चन्नी दिल्ली पहुंचे। जिसके बाद उनका राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ 4 घंटे तक मंथन चला। रात 2 बजे तक यह बैठक राहुल गांधी के घर पर चली। जिसमें पंजाब कांग्रेस इंचार्ज हरीश रावत व केसी वेणुगोपाल भी शामिल रहे। खास बात यह है कि इस बार नवजोत सिद्धू को बैठक में शामिल नहीं किया गया। कांग्रेस हाईकमान ने CM चन्नी को अकेले ही दिल्ली आने के लिए कहा था।
कैप्टन के बागी तेवरों ने बढ़ाई चिंता
सूत्रों के मुताबिक, कैप्टन अमरिंदर सिंह के बागी तेवरों ने कांग्रेस की टेंशन बढ़ा रखी है। कांग्रेस हाईकमान को आशंका है कि अगर उनके करीबियों के पत्ते काटे गए तो फिर वह कैप्टन के साथ जा सकते हैं। ऐसे में सरकार के खिलाफ बगावत मजबूत होगी। वहीं कैप्टन इसके बाद कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। जिससे सरकार को खतरा भी हो सकता है। पंजाब में मौजूदा वक्त में मुख्यमंत्री के अलावा सुखजिंदर रंधावा और ओपी सोनी ने डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ ग्रहण की है।