मेरा भारत NEWS

Himachal Pradesh seals borders, high alert in the state after the announcement of 'Khalistan'

पंजाब की सियासत में बड़ा धमाका:अमित शाह-अमरिंदर की मुलाकात खत्म

पंजाब के CM की कुर्सी छोड़ने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह की दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात खत्म हो गई है। शाह के आवास पर यह बैठक करीब 45 मिनट चली। जहां जेपी नड्‌डा के भी मौजूद होने की खबर है। बैठक में क्या हुआ, इसके बारे में ब्योरा नहीं मिल सका है। हालांकि अब चर्चा है कि कल कोई बड़ा कांग्रेसी नेता भाजपा में शामिल हो सकता है। इसे कैप्टन से जोड़कर देखा जा रहा है। कैप्टन मंगलवार को दिल्ली पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने किसी राजनीतिक व्यक्ति से मुलाकात से इनकार किया था। फिर भी अब वह शाह से मिलने गए हैं। चर्चा है कि अमरिंदर को भाजपा राज्यसभा के रास्ते सरकार में भी ला सकती है और उन्हें कृषि मंत्री बनाया जा सकता है।

पंजाब में कांग्रेस नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे के बाद उलझी हुई है। ऐसे में कैप्टन की इस मुलाकात ने पंजाब में सियासी गर्माहट को और बढ़ा दिया है। कैप्टन का दिल्ली दौरा पंजाब की सियासत के मायने से काफी अहम है। कैप्टन को अपमानित होकर CM की कुर्सी छोड़नी पड़ी। मुख्यमंत्री रहते वह अक्सर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मिलते रहे हैं। हालांकि अब यह मुलाकात हो रही है तो इसके सीधे सियासी मायने लगाए जा रहे हैं।