मेरा भारत NEWS

नवजोत सिद्धू के सलाहकार की अमरिंदर सिंह को चुनौती

नवजोत सिद्धू के सलाहकार की अमरिंदर सिंह को चुनौती

 

नवजोत सिद्धू के रणनीतिक सलाहकार पूर्व DGP मुहम्मद मुस्तफा ने कैप्टन अमरिंदर सिंह पर हमला बोला है। मुस्तफा ने कहा कि कैप्टन जिस मर्जी सीट से लड़ने आ जाएं। उनकी जमानत जब्त करवा देंगे। अगर ऐसा न हुआ तो राजनीति छोड़ देंगे। पंजाब की 117 सीट में से वे कोई भी विधानसभा क्षेत्र चुन लें। मुस्तफा ने यहां तक कहा कि सिद्धू कैप्टन को उनके घर यानी पटियाला में भी हराने को तैयार हैं। अमरिंदर किसी को बलि का बकरा बनाने की बजाय सिद्धू के खिलाफ खुद मैदान में आएं।

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस्तीफा देने के बाद कहा था कि वे सिद्धू के खिलाफ मजबूत कैंडिडेट उतारेंगे। वह बार-बार कह रहे हैं कि सिद्धू को किसी भी कीमत पर नहीं जीतने देंगे। सिद्धू पंजाब के लिए सही आदमी नहीं है। मुस्तफा ने कहा कि ऐसा लगता है कैप्टन CM की कुर्सी खोने की वजह से मानसिक संतुलन खो चुके हैं। वे अपनी तकदीर नहीं बदल सके तो सिद्धू की कैसे बदलेंगे।