पंजाब में 7 जिलों के DC, 4 RTA सेक्रेटरी बदले
पंजाब में सरकार बदलने के बाद अफसरों के ट्रांसफर होने शुरू हो गए हैं। नई चन्नी सरकार ने 24 IAS और 12 PCS अफसरों का ट्रांसफर कर दिया है। बठिंडा में अब बी. श्रीनिवासन की जगह अरविंद पाल सिंह संधू, मोगा में संदीप हंस की जगह हरीश नायर, पटियाला में कुमार अमित की जगह संदीप हंस, बरनाला में तेज प्रताप सिंह फूलका की जगह कुमार सौरभ राज, मुक्तसर में एमके अरविंद कुमार की जगह हरप्रीत सिंह सूदन, एसबीएस नगर में शेना अग्रवाल की जगह विशेष सारंगल और फाजिल्का में बबीता को डिप्टी कमिश्नर लगा दिया गया है। इसके अलावा जालंधर, पटियाला, अमृतसर और बठिंडा के रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (RTA) के सेक्रेटरी भी बदल दिए गए हैं।
शिक्षा विभाग में मंत्री विजय इंद्र सिंगला की विदाई के बाद कृष्ण कुमार को भी हटा दिया गया है। उनकी जगह अजोय शर्मा अब स्कूल एजुकेशन के सेक्रेटरी होंगे। कृष्ण कुमार को लेकर खास बात यह है कि कैप्टन सरकार में शिक्षा मंत्रालय दो बार बदला, लेकिन वह सेक्रेटरी बने रहे। उनके कार्यकाल के दौरान ही स्कूल शिक्षा में पंजाब पूरे देश में नंबर वन बना। हालांकि उनको लेकर यह बात कही जाती रही कि अध्यापकों के साथ उनका रवैया अच्छा नहीं है। नई सरकार में विजय इंद्र सिंगला से लेकर शिक्षा मंत्रालय अब परगट सिंह दे दिया गया है।