मेरा भारत NEWS

SHO नवदीप सिंह के चार्ज संभालते ही थाना रामामंडी भी आया सुर्खियों में 109 पेटी अवैध शराब सहित तस्कर काबू

अवैध शराब बेचने का धंधा करते हैं उनको काबू करने के लिए चलाई गई विशेष मुहिम के तहत थाना रामामंडी की पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है l

08/11/2021 को INSP नवदीप सिंह मुख्य अफसर थाना रामा मंडी जालंधर की निगरानी में थाना रामा मंडी जालंधर के ASI सतनाम सिंह पुलिस पार्टी सहित चेकिंग के संबंध में संतोषी नगर मौजूद थी तभी मुखबिर खास से जानकारी मिली की सिमरनजीत सिंह उर्फ भाऊ,जयदेव सिंह उर्फ अजय व धीरज शर्मा उर्फ बावा तीनों शराब बेचने का धंधा करते हैं और इन्होंने सुक्खा लहरिया मार्केट की एक दुकान में भारी मात्रा में शराब स्टोर कर के रखी हुई हैl जो सफेद रंग के कैंटर पर लाद कर लाए हैं और इस समय किसी ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं l तुरंत कार्रवाई करते हुए ASI सतनाम सिंह बताई गई उक्त जगह पर रेड कर 109 पेटी कैश व्हिस्की फॉर सेल इन पंजाब बरामद सभी व्यक्तियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत थाना रामा मंडी जालंधर में मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी हैl