मेरा भारत NEWS

Raids at 20 NIA locations on Dawood Ibrahim's close friends in Mumbai

नंदनपुर में पंजाब वक्फ बोर्ड की जमीन पर कब्ज़ा, सरकार को लगा करोडों का चूना

नंदनपुर में पंजाब वक्फ बोर्ड की जमीन पर कब्ज़ा, सरकार को लगा करोडों का चूना

सभी कब्जा धारियों व कब्जा करवाने वालो पर होगी कार्रवाई : ईओ

 

जालंधर (जिम्मी  ) वैसे तो हमेश पंजाब वक्फ बोर्ड के अधिकारी अपनी जमीनों पर लोगों की ओर से नयाज कब्जे करने की दुहाई देते आऐ हैं लेकन एक ऐसा भी मामला सामने आया है जहां एक प्रॉपर्टी डीलर ने पंजाब वक्फ बोर्ड की जमीन पर कॉलोनी काटकर सैकडों घरों के साथ धोखा किया और सारा माल इकट्ठा करके चलता बना एक भी पैस पंजाब वक्फ को जमा नहीं कराया पंजाब वक्फ बोर्ड के अधिकारियों को 2012 से लेकर अब तक जमीन पर हुए कब्जों के बारे में जानकारी नहीं लगी यां जानबूझकर अनजान बने रहे। पंजाब वक्फ बोर्ड की नंदनपुर में 44 कनाल जमीन है 2004 में इस जमीन को मनजीत सिंह पुत्र गुरनाम सिंह बलवीर सिंह पुत्र सागर सिंह ने खेती-बाडी के लिए लीज पर लिया जिसके लीज 2012 में समाप्त हो गई उसके बाद शुरू हुआ इस सरकारी जमीन को बेचने का सिलसिला

 

कहा जाता है कि उस समय इस कॉलोनी का नक्शा भी बनाया गया था जिसके आधार पर प्लॉट बेचे जाने थे। डीलर की ओर से धोखाधडी का शिकार हुए लोगों ने बताया कि 2012 में पट्टेदार ने मिलकर इस जगह को बेचने का फैसला किया और अपने साथ एक डीलर मुख्त्यार सिंह भट्टी को भी साथ मिला लिया मुख्त्यार सिंह भट्टी ने लोगों को सस्ती जमीन देने का लालच देकर विभाग की जमीन को बेचना शुरू कर दिया। भोले भाले लोग डीलर के बहकावे में आकर अपनी सारी जमा पूंजी प्रॉपर्टी खरीदने में लगा दी तब डीलर ने वक्फ बोर्ड से लिज़ करवाने का वादा भी किया था। पर इस छात्र डीलर ने एक भी पैसा पंजाब वक्फ बोर्ड को जमा नहीं करवाया लोगों को तब पता चला जब पंजाब वक्फ बोर्ड के अधिकारियों ने प्लीज करवाने की बात कही लेकिन तब तक डीलर सारा माल इकट्ठा करके यहां से रफूचक्कर हो चुका का

प्रॉपर्टी डीलर से बात करने पर उसने कहा की यह पैसा लिजदार को दिया जाता था मुझे तो कमीशन के तौर पर प्रति मरला 500 ही मिलता था दिया जाता था। जमीन खरीदने वाले को 500 रु पए के संटाप पर जमीन दे दी जाती। पर उस पर ना तो दिए गए पैसे का जिक्र होता है ना ही कोई रसीद दी जाती यह खेल कई सालों से चलता आ रहा है।

सभी कब्जा धारियों व कब्जा करवाने वालो पर होगी कार्रवाई : ईओ

पंजाब वक्फ बोर्ड के ईओ जमील अहमद से बात करने पर न्होंने बताया कि मुझे जालंधर का चार्ज संभाले कुछ ही समय हुए हैं । नंदनपुर में हुए कब्जों के बारे में मुझे जानकारी जरूर मिली है इसकी शिकायत एसएसपी को दे दी गई है मैं विश्वास दिलाता हूं कि किसी भी कब्जा धारी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्हो ने कहा की गरीब लोगो के साथ धोखा नही होगा। सभी की आसान किश्तो में लिज करदी जाऐगी।