मेरा भारत NEWS

अकाली दल का पूर्व विधायक रायपुर रसूलपुर में कर रहा है अवैध माइनिंग

जालंधर 14 नवंबर जालंधर के निकटवर्ती गांव रायपुर रसूलपुर में इन दिनों मिट्टी का माइनिंग बड़ी जोरों से चल रहा है यहां पर अकाली दल के पूर्व विधायक द्वारा अवैध माइनिंग किए जाने का समाचार है। बताया जा रहा है, कि इस क्षेत्र में भी कई बार अवैध माइनिंग हो चुकी है और इस माइनिंग में भी कई बार मामला दर्ज हो चुका है लेकिन पूर्व विधायक सरकार के आदेशों को धज्जियां उड़ाते हुए निरंतर अवैध माइनिंग का खेल खेला जा रहा है। उसी क्षेत्र के एक युवक ने अपना नाम न छापने की शर्त में बताया कि यहां से अवैध मिट्टी निकाल कर पास में लगे भट्टे में ले जाकर ईटे बनाने में उपयोग किया जा रहा है कई बार गांव के लोगों ने इसका विरोध भी किया लेकिन उक्त मालिक चोरी-छिपे यहां पर अवैध माइनिंग किया जा रहा है। यह भी बताया जा रहा है कि उक्त माइनिंग करने वाला अकाली दल का पूर्व विधायक है और उसकी पकड़ प्रशासन में काफी मजबूत है जिसके चलते पुलिस और प्रशासन उस पर कार्रवाई करने से कतरा रही है। अब देखना यह है कि प्रशासन उस पर कार्रवाई करती है या नहीं यहां तो आने वाला समय ही बताएगा।

रायपुर रसूलपुर में साथ ही एक अवैध कॉलोनी काटी जा रही है जिसका संरक्षण कई बड़े लोग करें हैं अगर PUDA  की बात करें तो उन्होंने इस कॉलोनी पर चुप्पी साध रखी है