मेरा भारत NEWS

Raids at 20 NIA locations on Dawood Ibrahim's close friends in Mumbai

जालंधर में पुलिस के सामने सरपंच ने की सरेआम गुंडागर्दी राजनीतिक दबाव के तले पुलिस मूकदर्शक बन देखती रही

जालंधर में पुलिस के सामने सरपंच ने की सरेआम गुंडागर्दी राजनीतिक दबाव के तले पुलिस मूकदर्शक बन देखती रही

 

जालंधर के गांव कंगनीवाल में सरपंच की गुंडागर्दी पुलिस के सामने लोगों के हाथ पैर काटने की धमकियां दी और साथ ही कहा कि आज से सरपंची छोड़कर गुंडागर्दी करेंगी जिगर योग है कि उनका एक लड़का हरनेक सिंह भारत के लिए कॉमन wealth game में भारत के लिए खेल चुका है मौके पर एएसपी विजय गांधी भी मौजूद थे उन्हीं के सामने दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप लगाए इसी दौरान सरपंच और उसके लड़कों ने लोगों को बाद में देख लेने कीध दी लेकिन राजनीतिक दबाव होने के कारण पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की

सरपंच हरजीत कौर ने मीडिया में कोई भी बात कहने से इनकार कर दिया कहां की उनका ब्लड प्रेशर बढ़ गया है जिस कारण वह कोई बयान नहीं दे सकती