मेरा भारत NEWS

Raids at 20 NIA locations on Dawood Ibrahim's close friends in Mumbai

10 दिसंबर को पूरे पंजाब के ड्राइवर सीएम के घर का घेराव करेंगे

पक्की नौकरी के लिए दो दिन से हड़ताल पर बैठे पनबस और पीआरटीसी मुलाजिमों के कारण महिलाएं फ्री में सफर नहीं कर पा रही। पंजाब रोड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन और पनबस के 7500 मुलाजिम लगातार मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। 9 दिसंबर को कैबिनेट के साथ कच्चे मुलाजिम मीटिंग करने जा रहे हैं। अगर उसमें पक्के करने का फैसला नहीं आया तो 10 दिसंबर को पूरे पंजाब के ड्राइवर सीएम के घर का घेराव करेंगे।

जालंधर डिपो 1 और 2 में 36 बसें हैं व बुधवार को 6 बसें बस स्टैंड से निकाली गई जिन्हें रेगुलर स्टाफ के 3 ड्राइवर और 3 ब्लैक लिस्टिड ड्राइवरों को स्ट्राइक ड्राइवर (एसडी) की क्लीन चिट देकर चला रहे थे। इसका विरोध प्रदर्शनकारियों की तरफ से किया गया। सरकारी बसें न चलने के कारण प्राइवेट बसों की चांदी रही। वहीं पंजाब सरकार को रेवेन्यू लाॅस भी हो रहा है।