मेरा भारत NEWS

Raids at 20 NIA locations on Dawood Ibrahim's close friends in Mumbai

खिंगरां गेट में गुंडागर्दी पूछा- ‘तुहाडे विच्चों ढिल्लों ते तोता कौण है?’

खिंगरां गेट में बुधवार देर शाम झगड़े के दौरान बोतलें और खूब पत्थर चले। झगड़े में दो बाइक को आग लगा दी गई। घटना में दो युवकों को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें सिविल अस्पताल में ले जाया गया। जानकारी के मुताबिक शाम करीब 6:45 बजे खिंगरां गेट का कृष्णा अपने दोस्त मनु कपूर ढिल्लों के घर बर्थडे पार्टी सेलिब्रेट कर रहे थे। तभी हथियारबंद नकाबपोश पांच युवक आए। गालियां निकालते हुए पूछा- ‘तुहाडे विच्चों ढिल्लों ते तोता कौण है?’

कृष्णा ने गाली का विरोध किया तो आरोपियों ने हमला कर दिया। आखिर कृष्णा व उसके साथी ने छत पर पड़ी कांच की बोतलें आरोपियों पर बरसानी शुरू कर दीं। इसके बाद आरोपियों ने पथराव शुरू कर दिया और एक बुलेट व सप्लेंडर को विरोधी पक्ष की बाइक समझकर आग लगा दी। कुछ ही समय बाद आरोपी अपनी बाइक्स पर फरार हो गए। खिंगरां गेट के रहने वाले शिवम उर्फ तोता ने बताया कि घटना के वक्त वह खिंगरां गेट के पास ही दुकान पर बैठा हुआ था। इतने में जख्मी कृष्णा आया और हमले के बारे बताया। आरोपी उसके अलावा ढिल्लों पर हमला करने आए थे। तोता ने आरोप लगाया कि हमलावरों में एक का नाम प्रशांत था।

थाना-3 के एसएचओ मुकेश ने बताया कि जिस घर में हमला हुआ, वहां पर बोतलों का ढेर लगा हुआ था और घर के अंदर मारपीट की गई थी। पार्टी के लिए वहां पर नया हुक्का भी लाया गया था। पुलिस सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान कर रही है।