जालंधर :- वार्ड नंबर 71 के नागरा में विधायक बावा हेनरी व इंद्रजीत सिंह नागरा ने सड़कों का किया उद्घाटन
वार्ड नंबर 71 के अंतर्गत पड़ते नागरा की तैयार की गई कंक्रीट की सड़कों का शुभारंभ नार्थ क्षेत्र के विधायक बावा हेनरी ने अपने कर कमलों से किया।
इंद्रजीत सिंह नागरा ने विधायक बावा हेनरी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं तहे दिल से धन्यवाद करता हुए पूर्व मंत्री अवतार हेनरी का जिन्होंने हमे युवा विधायक के रूप में नार्थ क्षेत्र को बावा हेनरी दिया। जिन्होंने नार्थ क्षेत्र में चौमुखी विकास करवाया है।
कंक्रीट की तैयार सड़क को इलाका निवासियो को समर्पित करते हुए विधायक बावा हेनरी ने बधाई देते हुए कहा कि आप सब के क्षेत्र में विकास करना हमारा पहला कर्तव्य है अपने हमे और हमारे इंद्रजीत सिंह नागरा को सेवा का करने का मौका दिया और हम आपकी सेवा कर रहे है आप सब की हर संभव सेवा करना हमारा फर्ज है ये मौका भी आप सब ने किया। इलाका निवासियो ने विधायक एवं पार्षद का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारा नागरा के सभी निवासी आप के साथ है और सदा आपके साथ रहेंगे