मेरा भारत NEWS

Raids at 20 NIA locations on Dawood Ibrahim's close friends in Mumbai

वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन जुनेद रजा खान के चहेते अफसरों पर गिरी गाज

वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन जुनेद रजा खान के चहेते अफसरों पर गिरी गाज

—वक्फ बोर्ड में पहली बार हुआ प्रमोशन की जगह डिमोशन
—जालंधर सहित विभिन्न जिलों के स्टेट अफसरों के हुए तबादले

जालंधर, 11 जनवरी (sonu) : पंजाब वक्फ बोर्ड ने एक अहम फैसला लेते हुए जालंधर समेत वक्फ बोर्ड के कई स्टेट आफिसरों के तबादले किए हैं। मिली जानकारी के अनुसार उनमें वह कई करप्ट आफिसरज़ हैं जिन्हें वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन जुनेद रजा खान की मेहरबानियां हासिल थीं। चर्चाएं तो यह भी हैं कि पूर्व चेयरमैन जुनेद खान ने वक्फ बोर्ड के कानून को ताक़ पर रखकर अपने चहेतों को खूब प्रमोट किया। यहां तक कि जो बोर्ड में आर.सी पद पर थे उन्हें प्रमोट कर के बड़े-बड़े शहरों का स्टेट आफिसर लगाया। यही नहीं उन्हें एक नहीं दो-दो शहरों का स्टेट आफिसर लगाया गया था। उनमें से एक थे जालंधर ऑफिस में स्टेट ऑफिसर के पद पर तैनात जमील अहमद जिन्हें रेंट कलेक्टर से प्रमोट कर करके जालंधर और राजपुरा का स्टेट अफसर लगाया गया था जबकि 2011 में होशियारपुर पंजाब वक्फ बोर्ड के दफ्तर में आर.सी. के तौर पर नौकरी कर रहे जमील अहमद व अन्य अधिकारियों पर करोड़ों की करप्शन का मामला चल रहा है। इसी अधिकारी पर ऐसा ही एक और मामला राजपुरा में भी पंजाब वक्फ बोर्ड की जमीन को बेचने का काफी चर्चा में है। अगर जालंधर में भी गहराई से जांच की जाए तो कई मामले सामने आने की संभावना है। यही नही चेयरमैन के कहने पर उनके चहेतों के काम पहल के आधार पर होते रहे। लेकिन हालात बदलने के साथ ही उन अफसरों के दिन लद गए हैं। नई बनीं वक्फ बोर्ड की चेयर पर्सन जैनब अख्तर ने उन चहेतों पर सबसे पहले गाज गिराते हुए उनकी ट्रांसफर कर दि है। और जो बोर्ड अफसर जिस लायक थे उन्हें फिर से वहीं पर पहुंचा दिया है।
बाक्स—
—-पंजब के अलग-अलग हिस्सों में हुई ट्रांसफर इस तरह से हैं।

जालंधर के स्टेट अफसर जमील अहमद को डिमोट करते हुए उन्हें होशियारपुर का आर.सी लगाया गया है। मोहम्मद लियाकत को रोपड़ से जालंधर, मोहम्मद आसिफ को खन्ना से भठिंडा, महमूद अली को भठिंडा से खन्ना, एहसान चौहान को होशियारपुर से राजपुरा/मोहाली, मोहम्मद नदीम को कपूरथला से अमृतसर, मोहम्मद अख्तर को अमृतसर से कपूरथला, अमान अख्तर को रोपड़ का एस्टेट अफसर लगाया गया है।
इसी तरह मोहम्मद नासिर को राजपुरा/ मोहाली से एस.ओ. लीगल हेड ऑफिस चंडीगढ़, प्रिय वीर सिंह को लिगल सेक्शन से आफिसर सेटिंग होशियारपुर लगाया गया है।