मेरा भारत NEWS

बाबा मोहन दास नगर में लगभग 300 दुकानें और 4 नाजायज कॉलोनी बन रही हैं पर निगम चुप क्यों 

बाबा मोहन दास नगर में लगभग 300 दुकानें और 4 नाजायज कॉलोनी बन रही हैं पर निगम चुप क्यों

किस की है इन पर छतर छाया जो नहीं होती है कोई करवाई निगम पर उठे सवाल

 

चुनाव के चलते नई कॉलोनी का आगाज

जालंधर (MB) नॉर्थ हल्के में इस समय 100 से ज्यादा लगभग दुकानें तैयार की जा रही है जिसमें पिछले दिनों बाबा मोहन दास मंदिर के साथ और सामने अवैध कमर्शियल कॉलोनियों का आगाज हुआ है। और इसी सड़क पर कई दुकानो की उसारी की जा रही है यही नहीं पाली हिल के साथ एक दर्जन से ज्यादा दुकानों की तैयारी भी हो चुकी है जिन को तोड़ने के आदेश भी जारी है परंतु यह आदेश सिर्फ कागजों में ही बंद है।
इसी को देखते हुए सलेमपुर मुसलमाना के पीछे त्रिलोक एवेन्यू के साथ पड़ी खाली जमीन लगभग 3 एकड़ में कॉलोनी का आगाज शुरू कर दिया गया है वहां पर मल प्रॉपर्टी डीलर द्वारा नक्शा रखकर अपने बोर्ड लगाकर दुकानों का काम शुरू कर दिया है और सस्ते दामों प्लाट ऑफर किए जा रहे हैं सरकार ने बेशक वहां कोई भी ऐसी कौन सी नहीं बनाई जो पहले दुकानें बनाई जाए फिर प्लाट काटे गए फिर सड़कें और फिर नई कॉलोनी को पास किया जाए इस प्रॉपर्टी डीलर द्वारा खुलेआम जहां पर कॉलोनी काटकर लोगों को बेवकूफ बनाया जा रहा है और नगर निगम सिर्फ मूकदर्शक बनकर ही अपना कार्य कर रही है।