आम आदमी पार्टी भूली औरतों की इज्जत करना, अपनी ही पार्टी की महिला कार्यकर्ता के खिलाफ लिखें अपशब्द:- विनय कपूर
जो पार्टी महिलाओं को इज्जत नहीं देती, हम ऐसी पार्टी को कभी वोट नहीं करेंगे और लोगो को भी करेंगे जागरूक :- कपिल भारद्वाज
जालंधर में आप पार्टी की महिला विंग ने ही मजबूत की पार्टी की जड़े और आज उसे ही अपशब्द बोल रहे है पार्टी वर्कर : मुनीश बाहरी
(जालंधर) आज अखिल भारतीय शिवसेना राष्ट्रवादी के पंजाब प्रधान विनय कपूर, पंजाब चेयरमैन कपिल भारद्वाज और जिला प्रमुख मुनीश बाहरी ने एक प्रेसनोट जारी किया जिसमें उन्होंने बताया की आम आदमी पार्टी जो औरतों की इज्जत करनी बिलकुल भी भूल चुकी है वो बाकि औरतों की इज्जत क्या करेंगे जो अपनी पार्टी की सीनियर नेता को इज्जत नहीं दे सकते उनके ही खिलाफ अपशब्द बोल रहे है जो शिवसेना कभी बर्दाश्त नहीं करेगी कुछ दिन पहले आप पार्टी के जालंधर सेंटरल के उमीदवार रमन अरोड़ा की एक विवादित वीडियो वायरल हुई थी जिसमें रमन अरोड़ा ने औरतों के बारे में अपशब्द कहे थे वही अब आप पार्टी के व्हाट्सप ग्रुप में महिला विंग की जिला प्रधान के बारे में अपशब्द लिखें जबकि जालंधर में अगर आम आदमी पार्टी पर औरतों का भरोसा बना तो सिर्फ राजविंदर कौर की वजह से और जब एक इंचार्ज होकर अपनी पार्टी के सीनियर महिला आगू की इज्जत नहीं कर रहा तो अप खुद सोचिये की आम आदमी पार्टी के नेता आम लोगो जा औरतों की क्या इज्जत करते होंगे इसलिए अखिल भारतीय शिवसेना प्रशासन से अपील करती है की औरतों के खिलाफ गलत शब्दावली बोलने और लिखने वाले लोगो के खिलाफ कार्रवाही करे नहीं तो शिवसेना सड़को पर उतरकर इनके खिलाफ प्रदर्शन करेगी |