ये अस्पताल का काम बंद करवा कर लगाए ताले
कार्रवाई की लेकिन मीडिया के सवालों का जवाब देने से घबराए एटीपी वजीर सिंह नहीं उठाया कोई भी फोन
इस हॉस्पिटल पर ऐसी कार्रवाई करते हुए निगम अधिकारियों ने दिखाया सेटिंग का कमाल
जालंधर (MB) नगर निगम द्वारा आज दोपहर के बाद शहर में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अस्पताल पर अनोखी कार्यवाही कर के उस काम बंद करवा कर इस पर ताले लगा दिए गए है।
निगम सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि बस्ती बावा खेल की पुली के आगे नव निर्माण के अंतर्गत घर का नक्शा पास करा कर तैयार किया जा रहा बहुमंजिला हस्पताल जो तैयार हो रहा था उसपर आज बड़ी कार्यवाही करके काम बंद करा कर उस के भीतर तीन चार कमरों को ताले लगा कर काम को बंद करवा दिया गया है और अनोखी क्रयवाही इस लिए है की इन के द्वारा कार्यवाही सिर्फ अंदर ही की गई है बाकी ऊपरी मंजिल और नीचे काम इन निगम टीम के जाते ही शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि इस नव निर्माण दौरान इसके पीछे पड़ती सरकारी गली को भी लेंटर डाल कर अपने कब्जे में कर लिया गया था
निगम अधिकारियों का कहना है कि इसकी बार बार शिकायतें आने के कारण इस पर कार्यवाही की गई है।