मेरा भारत NEWS

डॉ भीमराव अंबेडकर साहब की 24 अप्रैल को मूर्ति स्थापना पर भगवान वाल्मीकि यूथ सेवा दल के प्रधान विजय अटवाल को निमंत्रण पत्र दिया।

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर वॉरियर्स कमेटी रजिस्टर्ड की ओर से मोहल्ला ऋषि नगर में 24 अप्रैल दिन रविवार को बाबा साहेब की जयंती को समर्पित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर साहेब की मूर्ति स्थापना की जा रही है जिसका आज मोहल्ला मखदूम पुरा में भगवान वाल्मीकि यूथ सेवादल के प्रधान विजय अटवाल और उनके सभी साथियों को विशेष तौर पर निमंत्रण दिया गया सभा की ओर से डॉक्टर बी आर अंबेडकर वारियर कमेटी के प्रधान साहिल शेरगिल, विकी गिल,अजय लाडोवालिया,राहुल गिल,अक्षय,सिमरन और सभी साथियों ने मिल कर निमंत्रण पत्र दिया। ओर बाबा साहेब के बताए मार्ग पर चलने का प्रण लिया।प्रधान साहिल गिल ने खास तौर पर युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दिया।मोहल्ला मखदूम पुरा भगवान वाल्मीकि मंदिर कमेटी की ओर से काकू अटवाल ने कहा कि वह सभी साथियों सहित बढ़ चढ़कर मूर्ति स्थापना दिवस पर शामिल होगें और बाबा साहेब को श्रद्धांजलि देंगे।