स्मार्ट इंडिया डायल न्यूज़ के चीफ एडिटर सुनील कुमार को पंजाब मीडिया एसोसिएशन (PMA) का जालन्धर कैंट प्रधान नियक्त किया गया।
जालन्धर(beuro ): पंजाब मीडिया एसोसिएशन की एक विशेष बैठक जालन्धर के सर्कट हॉउस में पंजाब वाईस चेयरमैन रोहित अरोड़ा की अध्यक्षता मे की कई गई जहाँ स्मार्ट इंडिया डायल न्यूज़ के चीफ एडिटर सुनील कुमार जी को जालन्धर कैंट की कमान बतौर जालन्धर कैंट प्रधान सौंपी गई।
मीटिंग में मौजूद सभी पद अधिकारियो व मेंबर्स द्वारा PMA के नवनियक्त जालन्धर कैंट के प्रधान को बधाई दी और बतौर जालन्धर कैंट प्रधान उनका PMA मे स्वागत किया गया।
इस मौके पर नवनियक्त जालन्धर कैंट प्रधान सुनील कुमार ने पंजाब मीडिया एसोसिएशन के चेयरमैन राजीव धामी व मीटिंग में मौजूद सभी पद अधिकारियो व मेंबर्स का धन्यवाद किया और उन्होंने कहा कि जो जिमेदारी उन्हें सौंपी गई है वह उसे पूरी ईमानदारी से निभाएंगे और जालन्धर कैंट में पत्रकारों के हितों के लिए काम करेंगे।