सरकारी रास्ते पर कब्जा करके बना दी जुनेजा फैक्ट्री, MK forgings c/o labh sing और परफेक्ट फैक्टरी नगर निगम ने जारी किया नोटिस
जालंधर (विकास) : वरियाणा कांप्लेक्स स्थित मैसर्स जुनेजा फैक्ट्री MK forgings c/o labh sing और परफेक्ट फैक्टरी को मास्टर टाऊन प्लैनर (MTP) नगर निगम जालंधर की तरफ से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। नोटिस का जवाब तीन दिन में देना होगा। नोटिस में कहा गया है कि शिकायतकर्ता करण अरोड़ा की तरफ से शिकायत की गई थी कि आपने सरकारी रास्ते को अपनी प्रॉपर्टी में मिलाकर अवैध निर्माण किया जोकि सरकारी नियमों का उल्लंघन है। इसलिए आपके खिलाफ कार्रवाई से पहले आपको आपका पक्ष रखने का समय दिया जाता है। नोटिस में कहा यहा है कि अगर जुनेजा फैक्ट्री MK forgings c/o labh sing और परफेक्ट फैक्टरी प्रबंधन अपना पक्ष रखने में असफल होता है तो पंजाब नगर निगम एक्ट 1976 की धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी।