मेरा भारत NEWS

3 बार उद्घाटन करने के बावजूद नहीं बनी सड़के न्यू शहीद बाबु लाभ सिंह नगर की सड़के, आर टी आई के तहत करेंगे खुलासा, किस पार्षद ने खाया पैसा – राज कुमार सेतिया

3 बार उद्घाटन करने के बावजूद नहीं बनी सड़के न्यू शहीद बाबु लाभ सिंह नगर की सड़के, आर टी आई के तहत करेंगे खुलासा, किस पार्षद ने खाया पैसा – राज कुमार सेतिया

आजकल न्यू शहीद बाबु लाभ सिंह नगर में टूटी सड़को को लेकर मामला काफी गरमाया| ग़ौर हो कि वॉटर सप्लाई को दुरुस्त करने को लिये सड़के उखाड़ी गयीं थी और उनको दोबारा बनाने के लिए पैसा भी मंजूर हुआ था लेकिन सड़के नहीं बनाई गई जिसके चलते आज मोहल्ला निवासी बहुत परेशान हैं| पार्षद की नाकामी का शिकार हुए लोक अब आर. टी. आई डालकर करेंगे खुलासा, सड़के बनाने के लिए कितना पैसा आया और कहाँ गया| इस मौके पर अंश सेतिया, राजेश कुमार, रविंदर कुमार, हीना सेतिया, बलवीर कौर, अंजू रानी, सोनिया, परवीन आदि उपस्थित थे|