मेरा भारत NEWS

rashifal

मेष, कन्या , मकर समेत इन राशियों के लिए रहेगा शुभ, पढ़े अपना आज का राशिफल

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

नई योजना बनेगी. कार्यप्रणाली में सुधार होगा. सामजिक कार्य करने की इच्छा जागृत होगी. प्रतिष्ठा वृद्धि होगी. सुख के साधन जुटेंगे. नौकरी में वर्चस्व स्थापित होगा. साझेदारी में व्यापार कर रहे लोगों को अपने पार्टनर का भरपूर सहयोग मिलेगा. हालांकि इस दौरान कुछ ऐसे अवसर आएंगे जिसमे दोनों की राय तो भिन्न होगी लेकिन आपसी समझ से वह जल्दी ही सुलझ जाएगी.

लकी नंबर 7

लकी कलर महरून

आज का मेष राशिफल 12 मई, अध्यात्म से जुड़ने का अवसर मिलेगा

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

यात्रा सफल रहेगी. नेत्र पीड़ा हो सकती है. लेन-देन में सावधानी रखें. बगैर मांगे किसी को सलाह न दें. बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे. यदि आप किसी से मन ही मन प्रेम करते है तो आज उसमे जल्दबाजी ना दिखाएं और कुछ भी कहने से बचें. आज का दिन प्रेम संबंधों के लिए इतना अच्छा नहीं है.

लकी नंबर 6

लकी कलर आसमानी

आज का वृषभ राशिफल 12 मई, परोपकार करके मानसिक सुख अर्जित करेंगे

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे. व्यवस्था नहीं होने से परेशानी रहेगी. व्यवसाय में कमी होगी. नौकरी में नोकझोंक हो सकती है. पार्टनरों से मतभेद हो सकते हैं.यदि आपने कही पैसा निवेश किया हुआ है और वहां से उचित लाभ नही मिल पा रहा है तो आज के दिन उस ओर नज़र बनाये रखे क्योंकि अच्छा लाभ मिलने के प्रबल संकेत है.

लकी नंबर 9

लकी कलर संतरी

आज का मिथुन राशिफल 12 मई, परिवार में मांगलिक कार्य की योजना बनेगी

कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. अप्रत्याशित लाभ के योग हैं. भाग्य का साथ मिलेगा. व्यवसाय ठीक चलेगा.आज के दिन परिवार में वैसे तो सब कुछ सामान्य रहेगा लेकिन किसी बात को लेकर वाद-विवाद हो सकता है. संयुक्त परिवार है तो सदस्यों के बीच कुछ बातो को लेकर आपसी नोकझोंक देखने को मिलेगी.

लकी नंबर 1

लकी कलर हरा

आज का कर्क राशिफल 12 मई, सरकारी कामों में सफलता मिलेगी

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

पूजा-पाठ व सत्संग में मन लगेगा. आत्मशांति रहेगी. कोर्ट व कचहरी के कार्य अनुकूल रहेंगे. प्रसन्नता का वातावरण रहेगा. मातहतों का सहयोग मिलेगा.व्यापार से जुड़े लोग आज के दिन लाभ में रहेंगे. आपको अपने ग्राहकों और पार्टनर से भरपूर सहयोग मिलेगा. बाजार में भी आपको लेकर सकारात्मक माहौल बनेगा और सभी आपके काम की प्रशंसा करेंगे.

लकी नंबर 8

लकी कलर श्वेत

आज का सिंह राशिफल 12 मई, आज कार्य आपकी योजनाओं के अनुसार हो सकेंगे

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

स्थायी संपत्ति की खरीद-फरोख्त से बड़ा लाभ हो सकता है. प्रतिद्वंद्विता रहेगी. पार्टनरों का सहयोग समय पर मिलने से प्रसन्नता रहेगी. नौकरी में मातहतों का सहयोग मिलेगा.यदि आप काम की वजह से अपने पार्टनर को कम समय दे पा रहे है तो आज आपका पार्टनर आपसे नाराज़ रह सकता है. इसलिये थोड़ा समय निकाल कर उनके साथ कही घूमने जाए.

लकी नंबर 7

लकी कलर स्लेटी

आज का कन्या राशिफल 12 मई, अपनों पर व्यर्थ में शंका न करें

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

मन की चंचलता पर नियंत्रण रखें. कानूनी अड़चन दूर होकर स्थिति अनुकूल रहेगी. यदि आप थाईराइड की समस्या से परेशान है तो आज अपना विशेष ध्यान रखे क्योंकि समस्या बढ़ सकती है. डॉक्टर के संपर्क में रहे और नियमित रूप से अपने सभी टेस्ट करवाते रहे ताकि बाद में कोई समस्या ना हो.

लकी नंबर 6

लकी कलर केसरी

आज का तुला राशिफल 12 मई,पारिवारिक जिम्मेदारियों का निर्वाह बखूबी कर पाएंगे

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

क्रोध व उत्तेजना पर नियंत्रण रखें. विवाद को बढ़ावा न दें. पुराना रोग बाधा का कारण रहेगा. स्वास्थ्य पर खर्च होगा. व्यापार के कुछ कामो में विलंब तो होगा लेकिन जल्द ही उसके अच्छे परिणाम मिलेंगे. आपका ग्राहकों के साथ संबंध पहले की अपेक्षा मजबूत होगा तथा समाज में मान-सम्मान में वृद्धि देखने को मिलेगी.

लकी नंबर 4

लकी कलर नीला

क राशिफल 12 मई, आज खुश खबरी मिलने का दिन है

धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

पार्टी व पिकनिक की योजना बनेगी. मित्रों के साथ समय अच्‍छा व्यतीत होगा. स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिलेगा. बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे.वैवाहिक जीवन का आनंद ले रहे लोगों को अपने साथी के साथ कहीं बाहर घूमने जाना चाहिए. रिलेशन में रह रहे लोगों के रिश्ते में गर्माहट बनी रहेगी.

लकी नंबर 9

लकी कलर पीला

आज का धनु राशिफल 12 मई, कार्यस्थल पर किसी नई योजना के बारे में चर्चा होगी

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

घर-बाहर अशांति रहेगी. कार्य में रुकावट होगी. आय में कमी तथा नौकरी में कार्यभार रहेगा. बेवजह लोगों से कहासुनी हो सकती है.स्कूल में अपने सीनियर्स के द्वारा कुछ बातो को लेकर परेशान अवश्य रहेंगे लेकिन यह समस्या भी ज्यादा देर तक नही रहेगी. यदि आप किसी परीक्षा की तैयारी करने में व्यस्त है तो आज थोड़ा फ्री समय निकाल पाएंगे.

लकी नंबर 5

लकी कलर गुलाबी

आज का मकर राशिफल 12 मई, बच्चों के व्यवहार से मन में निराशा होगी

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

दूर से शुभ समाचार प्राप्त होंगे. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. नौकरी में सहकर्मी साथ देंगे. व्यवसाय में जल्दबाजी से काम न करें. सरकारी नौकरी कर रहे लोगों को अपने से उच्च अधिकारियों से सहयोग प्राप्त होगा. यदि आप कुछ समय से किसी काम को करने के इच्छुक है तो वह भी पूरा हो जाएगा.

लकी नंबर 3

लकी कलर भूरा

आज का कुम्भ राशिफल 12 मई, नौकरी में पदोन्नति के योग हैं

मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

प्रयास सफल रहेंगे. किसी बड़े कार्य की समस्याएं दूर होंगी. मित्रों का सहयोग कर पाएंगे. कर्ज में कमी होगी. संतुष्टि रहेगी. आज के दिन आपका अपने शिक्षको से संबंध मजबूत होगा तथा उनकी नज़रो में आप एक अच्छे विद्यार्थी के रूप में जाने जाएंगे. शिक्षा के क्षेत्र में कुछ ऐसा होगा जो जीवनभर आपके लिए प्रेरणा बन जायेगा.

लकी नंबर 2

लकी कलर ग्रे