मेरा भारत NEWS

शर्मा बेकरी में घुसे लुटेरे मालिक को गन पॉइंट पर कैश लूटकर फरार

सोढल मंदिर के सामने रविवार दोपहर करीब 3:20 पर बाइक पर आए दो लुटेरों ने शर्मा बेकरी के मालिक को गन पॉइंट पर लेकर पांच हजार रुपए लूट लिए। शिव नगर के रहने वाले नरेश शर्मा ने बताया कि दोपहर करीब 3:20 पर वे बेकरी के बाहर बैठे हुए थे। इतने में बाइक सवार दो युवक आए। दोनों की उम्र करीब 20 से 22 साल थी और दोनों ने मुंह ढके हुए थे। दोनों लुटेरों ने बाइक साइड पर लगाई और उनके पास आ गए। बोले- केक लेना है। नरेश केक दिखाने बेकरी के अंदर गए तो पीछे आए एक युवक ने अपने डब से वेपन निकाल कर नरेश के पेट पर लगा दिया।

बोला- ‘एह असली ए, नकली नहीं। जिन्ने पैसे हैगे दे दो।’ इसके बाद नरेश साइड पर हो गए और आरोपी युवक ने जेब से लिफाफा निकालकर गल्ले में पड़ी करीब पांच हजार की नकदी उसमें डाल ली। आरोपी वहां से जाने लगे तो धमकी दी कि अगर थोड़ा भी चिल्लाया तो गोली मार देंगे। सूचना मिलने पर पार्षद विक्की कालिया मौके पर पहुंचे।

नरेश ने बताया कि घटना के तुरंत बाद मामले की जानकारी 100 नंबर पर दी गई। मगर किसी ने फोन नहीं उठाया। बाद में थाना-8 की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को नजदीकी सीसीटीवी में सप्लेंडर बाइक पर सवार दो युवक नजर आए। पीड़ित ने बताया कि घटना के वक्त उनका कर्मचारी पहली मंजिल पर काम कर रहा था।