जालंधर के फ्राड ट्रैवल एजैंट हो जाए सावधान! डी सी जालन्धर लाइसेंस होगे रद्द पढ़े पूरा मामला
जालंधर के डिप्टी कमिश्नर ने बड़ा एक्शन लिया है। डीसी घनश्याम थोरी ने अपराधिक मामलों में पहले ही नामजद लाइसेंस धारक ट्रैवल एजेंटों पर शिकंजा कसते हुए एक एजेंट का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। प्रशासन की तरफ से मैसर्ज सार इंटरप्राईजज के संजय शर्मा को ट्रैवल एजेंसी और टिकटों के लिए लायसेस जारी किया गया था, जिसकी अवधि 12 जुलाई 2023 तक थी।डीसी घनश्याम थोरी ने बताया कि कमिश्नरेट पुलिस की तरफ से लाइसेंस धारक विरुद्ध अपराधिक केस दर्ज होने के अलावा ओर शिकायतों का हवाला देते हुए इस लाईसेंस को रद्द करने की सिफारिश की गई थी। पुलिस रिपोर्ट अनुसार मुलजिम खिलाफ थाना नई बारादरी में आई.पी.सी. की धारा 420,406 के अंतर्गत केस दर्ज है।उन्होंने बताया कि उसके ख़िलाफ कुछ अन्य शिकायतें भी पेंडिंग हैं। घनश्याम थोरी ने बताया कि अपराधियों को 25 मार्च 2022 को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, जिसका जवाब नहीं दिया गया, जिस कारण प्रशासन की तरफ से उसका लाइसेंस रद्द कर दिया गया है।