मेरा भारत NEWS

Raids at 20 NIA locations on Dawood Ibrahim's close friends in Mumbai

जालंधर में सट्टे का बाजार गर्म पर फिर भी पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता

धडे सटे में पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता,

बर्तन बाजार से दो उठाए करींदे,

 

पठानकोट में बीजेपी कांग्रेस से बरामद हुए  18 लाख बरामद

 

जालन्धर (मेरा भारत)पंजाब भर में बेशक धडे सट्टे लॉटरी का धंधा पंजाब सरकार ने बंद कर दिया है परंतु यहां छुट भैया नेता विभिन्न पार्टियों के पार्षद धड़े सट्टे में पूरी तरह से लिप्त हो चुके हैं पंजाब में पंजाब पुलिस के द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए गत रात्रि शिवसेना तागड़ी के चमचे और भाजपा नेता के पार्षद को बड़े सट्टे का काम करते हुए गिरफ्तार करके मामला दर्ज किया है जालंधर के बर्तन बाजार में छूट भैया नेता के अंतर्गत धड़े सट्टे का व्यापार पिछले कई सालों से चला रहा था। जिसमें पंजाब पुलिस ने मौके पर बड़े सट्टे के नंबर की राहगीरों को आवाज लगाते हुए एक के 10 बनाओ और अमीर बनो के डायलॉग के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया इसमें सौरभ मेहरा पुत्र राजकुमार वासी NH 71 नीला महल और राजेश कुमार पुत्र हरबंस लाल वासी EC 200 पांच पीर बाजार छत्ती गली सुधा चौक मैं कंप्यूटर चला कर लैपटॉप के साथ नकली लाटरी का धंधा कर रहे थे जिनको पुलिस ने मौके पर पर्चियों सहित गिरफ्तार किया है इस बाजार से कोई भी औरतें लड़कियां निकलती थी तो यह वहां लाटरी की दुकान पर खड़े ज्यादा तमाशबीन करते थे जिससे परेशान सारा बाजार कई बार प्रशासन को भी कह चुका था लेकिन इनकी इलाके के आप नेता से सांठगांठ होने के कारण इन पर कोई कार्रवाई नहीं करता था आज पानी सर के ऊपर से निकलने के बाद इनको जब गिरफ्तार किया तो पूरी रात छटपटाते रहे यह शिवसेना नेता अपने चमचो को नहीं बचा पाए पुलिस ने मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

 

इसी प्रकार आज पठानकोट में भी भाजपा का नेता पंजाब पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है

दड़ा सट्टा का कारोबार करते भाजपा पार्षद सहित दो को पुलिस ने किया गिरफ्तार , 18 लाख की नगदी बरामद, लाटरी स्टाल पुल नंबर 5 सुजानपुर पर पुलिस ने रेड करके भाजपा पार्षद अशोक बाबा को साथियों सहित गिरफ्तार किया, अशोक बाबा लंबे समय से लॉटरी के कारोबार से जुड़ा है और लॉटरी की आड़ में सट्टे का धंधा चलाता है पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है कई और बड़े खुलासे होने की भी पुलिस को उम्मीद है।