मेरा भारत NEWS

पीएमजी एकेडमी पर होगी कार्रवाई एडीसी मेजर अमित सरीन पढ़ें क्या है पूरा मामला

पीएमजी एकेडमी पर होगी कार्रवाई एडीसी मेजर अमित सरीन पढ़ें क्या है पूरा मामला

जालंधर में कल दोपहर को पीएमजी एकेडमी की तरफ से एक इश्तिहार बांटे जा रहे थे जिनमें लिखा था की 1 महीने के लिए आईलेट्स फ्री और 3 महीने के लिए स्पोकन इंग्लिश फ्री इसी स्टार के बिल्कुल पीछे लिखा था की यह अकैडमी आपको इन कोर्सों के बाद वर्क परमिट भी दिलवा सकती हैं जिसमें तकरीबन 15 से 20 देशों का विवरण लिखा था इस विषय में जब एडीसी साहब से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जब इनके पास इस तरह का कोई अगर लाइसेंस ही नहीं है तो वह कैसे इस तरह के इश्तिहार नहीं बांट सकते हैं इस पर एडीसी ने कहा कि वह पूरी जांच करेंगे यदि यह मामला सही पाया गया तो पीएमजी एकेडमी पर एफ आई आर दर्ज होगी

एडीसी मेजर अमित सरीन ने कहा की अगर इस तरह कोई भी किसी को मिस गाइड करता है तो उन पर f.i.r. होगी और साथी उस कंपनी का लाइसेंस भी कैंसिल किया जाएगा साथ ही उन्होंने यह भी कहा की अगर किसी भी ट्रैवल एजेंसी ने अपने वोट पर उसका लाइसेंस नंबर नहीं लिखा है तो उनको नोटिस दिया जाएगा और प्लेंटी भी डाली जाएगी