डिप्टी कमिशनर ने एक अन्य ट्रैवल एजेंसी का लायसैंस किया रद्द
जालंधर, 31 मई
अपराधिक इतिहास वाले ट्रैवल एजेंटों विरुद्ध अपनी कार्यवाही को जारी रखते ज़िला प्रशासन ने आज खुरला किंगरा में स्थित मैसर्ज ड्रीम कैसल के हरजीत सिंह नामी एक अन्य एजेंट का लायसैंस रद्द कर दिया गया है।
इस सम्बन्धित और ज्यादा जानकारी देते डिप्टी कमिशनर घनश्याम थोरी ने बताया कि प्रशासन की तरफ से हरजीत सिंह को 16 अगस्त, 2018 को लायसैंस नंबर 622 /ALC -4/LA जारी किया गया था, जिसकी अवधि 15 अगस्त, 2023 तक थी।
उन्होंने बताया कि कमिशनरेट पुलिस जालंधर से प्राप्त जानकारी अनुसार फर्म ख़िलाफ़ थाना न्यू बारादरी में ऐफ.आई.आर नंबर 31 और 33 सहित दो एफ.आई.आर. दर्ज है।
घनश्याम थोरी ने आगे बताया कि आरोपियों को 4मई 2022 को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, जिसका जवाब प्राप्त नहीं हुआ, जिस कारण प्रशासन की तरफ से उसका लायसैंस रद्द कर दिया गया है। बता दे कि प्रशासन ने पहले 19 मई को मैसर्ज सार इंटरप्राईज़ज़ को जारी किया लायसैंस भी रद्द किया है।