मेरा भारत NEWS

मकड़ में आज अचानक आग लगने से एक पशुशाला जल कर राख

जिला हमीरपुर में स्थित गांव मकड़ में आज अचानक आग लगने से एक पशुशाला जल कर राख हो गई जिस से काफी नुकसान हो गया पीड़ित पवन शर्मा पुत्र विद्या राम ने बताया कि सुबह तकरीबन 11 बजे किसी ने आग लगा दी उन्होंने बताया कि पशुओं को तुरंत लोगों की सहायता से बचा लिया लेकिन पशुशाला में रखा सामान नहीं बचा सके उन्होंने ने बताया कि तीन लाख से ज्यादा रूपये का नुक़सान हो गया फायरब्रिगेड के कर्मचारियों एवं भोटा पुलिस के प्रभारी एवं कर्मचारियों के सहयोग से तीन घंटे में आग पर काबू पाया गया इस मौके पर पंचायत प्रधान नीरज शर्मा ने पीड़ित पवन शर्मा की यथासंभव सहायता करने वायदा किया