जालंधर प्रताप बाग के नजदीक तकरीबन एक दर्जन अवैध दुकानें बनी पढ़ें इस पर क्या बोले अधिकारी
महानगर में अब बोलने लगी नगर निगम की तूती जो देगा पैसा उसी की अवैध बिल्डिंग बनेगी वरना होगी बिल्डिंग सील आपको बता दें जालंधर के प्रताप बाग के नजदीक तकरीबन आधा दर्जन अवैध दुकान में बनकर तैयार हुई है वहीं पर एक शॉप है भल्ला डिजिटल साइन बता दें कि इन्होंने निगम अधिकारियों को जेब में रखकर पूरी अवैध बिल्डिंग तैयार कर ली जब इस बारे में निगम अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने सीलिंग को मजाक बनाते हुए एक तरफ बनी हुई सीढ़ियां सील कर दी और दुकान खोलने की मंजूरी दे दी आज निगम अधिकारियों ने इस कहावत को सच कर दिया कि जिसकी जेब में नोट होगी उसी की वोट अगर सिर्फ फगवाड़ा गेट एरिया की बात करें तो इसमें तकरीबन तीन दर्जन दुकाने जो अवैध रूप से तैयार की गई है लेकिन किसी भी दुकान पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई निगम अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने नोटिस तो निकाले थे अब सील करेंगे अगर उच्च अधिकारी उन्हें परमिशन देंगे तो वे यह कार्य कर देंगे सूत्रों की माने तो उनका कहना है कि इस एरिया के विधायक भी अवैध बिल्डिंग बनाने वाले लोगों पर काफी मेहरबान है मंडी रोड पर बन रही चार माले की अवैध बिल्डिंग जिस पर निगम ने काम की रोक के लिए नोटिस चिपकाया बिल्डिंग मालिक के हौसले इतने बुलंद है कि उसने नोटिस को पाड़ा और काम शुरू कर दिया जब इस विषय में मेहरबान सिंह जोकि एमटीपी है उनसे बात की गई उन्होंने कहा कि इस बिल्डिंग पर एफ आई आर दर्ज करने की सिफारिश की गई है तकरीबन बात 1 महीना पुरानी है लेकिन आज तक ऐसे बयानों के बाद किसी भी बिल्डिंग पर कोई कार्रवाई नहीं हुई अगले भाग में हम आपको बताएंगे कि जालंधर नार्थ में कितनी अवैध बिल्डिंग बनी और कितने रेवेन्यू का कितना नुकसान हुआ है