मेरा भारत NEWS

rashifal

जानिए क्या कहते हैं आपकी किस्मत के सितारे पढ़ें आज का राशिफल

मेष राशिफल (Aries)

मेष राशि के लोगों का समय पूर्णतः पक्ष में है. इस समय की गई मेहनत का पूरा फल मिलेगा. साथ ही आप अपने अंदर अद्भुत आत्मविश्वास और आत्मबल महसूस करेंगे. शांति की चाह में किसी धार्मिक स्थल पर भी समय व्यतीत होगाकिसी भी व्यक्ति के साथ बातचीत करते समय सावधानी बरतें. कोई नकारात्मक बात आपसी संबंधों को खराब कर सकती है. आलस की वजह से काम को टालने की प्रवृत्ति भी रहेगी. विद्यार्थी वर्ग अपने पढ़ाई के प्रति ज्यादा एकाग्र चित्त रहें.

 

वृषभ राशिफल (Taurus)

वृषभ राशि के लोगों के मन में चल रही किसी दुविधा का समाधान मिलेगा. संतान द्वारा कोई शुभ समाचार मिलने से घर में प्रसन्नता का माहौल रहेगा. धन प्राप्ति की दिशा में किए गए सारे प्लान सफलता हासिल करेंगे.

 

कभी-कभी आत्मविश्वास में कमी तथा आलस की वजह से बनते कामों मे रुकावटें आ सकती है. अपनी नकारात्मक कमियों को दूर करके आप बेहतरीन रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं. दोस्तों के साथ ज्यादा घूमने-फिरने में भी समय व्यर्थ ना करें.

 

मिथुन राशिफल (Gemini)

मिथुन राशि के लोग आज बेहतरीन तरीके से अपने कामों को अंजाम देने में सफल रहेंगे. अपनी छुपी प्रतिभाओं को समझें और उनको सही दिशा में लगाएं. भाइयों के साथ किसी महत्वपूर्ण मुद्दे पर सकारात्मक विचार-विमर्श भी होगा.

 

दोपहर बाद कोई अप्रिय समाचार मिलने से मन व्यथित रहेगा. किसी भी महत्वपूर्ण वस्तु के चोरी होने या गुम होने का भी भय है. कई बार किसी मुद्दे पर ज्यादा सोच-विचार करने की वजह से आपसे कोई महत्वपूर्ण उपलब्धि भी निकल सकती है.

 

कर्क राशिफल (Cancer)

कर्क राशि के लोगों के लिए आज का ग्रह गोचर अप्रत्याशित लाभ की स्थिति बना रहा है. इसलिए समय का भरपूर सदुपयोग करें. लंबे समय से चले आ रहे किसी तनाव से राहत मिलेगी. धार्मिक स्थान पर जाने का भी प्रोग्राम बनेगा.

 

शेयर्स, सट्टा आदि में किसी प्रकार का निवेश ना करें. किसी अनजान व्यक्ति से वाद-विवाद में भी ना पड़ें. घर में मेहमानों के आगमन से कुछ महत्वपूर्ण काम रुक भी सकते हैं.

 

सिंह राशिफल (Leo)

सिंह राशि के लोगों के लिए आज का दिन बहुत अधिक लाभकारी है. अपने उद्देश्यों पर ध्यान केंद्रित रखें. दौड़-धूप की अधिकता रहेगी परंतु कार्य की सफलता आपकी थकान को दूर कर देगी. अनुभवी लोगों के साथ समय व्यतीत करने से कुछ बेहतर सीखने को मिलेगा.

 

पुराने झगड़े दोबारा उभर सकते हैं. पढ़ाई कर रहे बच्चों में आलस रहेगा. खासकर पैसों के मामले में किसी पर अधिक भरोसा ना करें. कोर्ट केस संबंधी मामलों को आज स्थगित ही रखें.

 

कन्या राशिफल (Virgo)

कन्या राशि के लोगों का अगर कोई सरकारी काम रुका हुआ है तो आज उसे पूरा करने के लिए समय बढ़िया है. सभी प्रकार के रिश्तो में सुधार आएगा और चारों तरफ से खुशियां महसूस होगी. घर के रखरखाव तथा साज-सज्जा संबंधित कार्यों में भी समय व्यतीत होगा.

 

कभी-कभी आपकी शक करने की प्रवृत्ति आपके लिए ही परेशानी का कारण बन जाती है. इसलिए अपनी सोच को सकारात्मक बनाकर रखें. पुरानी जायदाद संबंधी समस्याएं फिर से उठेंगी.

 

तुला राशिफल (Libra)

अपने कार्यों को व्यवस्थित रूप से करना और समन्वय बनाकर रखना तुला राशि वालों का महत्वपूर्ण गुण है. आपके मन में जो भी सपने या कल्पनाएं हैं, उनको पूरा करने के लिए उपयुक्त समय है. समाज में मान-सम्मान भी बना रहेगा.

 

कभी-कभी आपका गुस्सा व बहुत अधिक अनुशासित होना दूसरों के लिए समस्याएं उत्पन्न करेगा. घर में किसी अप्रिय व्यक्ति के आगमन से मन खिन्न हो जाएगा. कुछ समय अध्यात्म तथा ईश्वर आराधना में व्यतीत करें.

 

वृश्चिक राशिफल (Scorpio)

आज वृश्चिक राशि के लोगों के विचार कार्यरूप में परिणित होंगे. जिससे आपके अंदर ऊर्जा तथा आत्मविश्वास की वृद्धि होगी. आर्थिक निवेश संबंधी मामलों पर अधिकतर समय व्यतीत होगा और सफलता भी हासिल होगी.

 

विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पर और अधिक फोकस करने की आवश्यकता है. घर के किसी वरिष्ठ व्यक्ति के गुस्से का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए उनके मान-सम्मान में किसी प्रकार की भी कमी ना लाएं.

 

धनु राशिफल (Sagittarius)

धनु राशि के लोग अपने किसी भी महत्वपूर्ण कार्य में घर के वरिष्ठ व्यक्ति का सहयोग अवश्य लें. उनकी उचित सलाह से आपको अवश्य ही सफलता प्राप्त होगी. हास-परिहास और मनोरंजन में भी समय व्यतीत होगा.

 

अत्यधिक क्रोध व जल्दबाजी करना आपके बनते कार्यों को बिगाड़ सकता है. इसलिए अपनी ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग करें. आर्थिक मामलों में अधिक से अधिक ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि खर्चों की भी अधिकता रहेगी.

 

मकर राशिफल (Capricorn)

मकर राशि के लोगों के घर किसी मांगलिक आयोजन की योजना बनेगी. बच्चों से संबंधित समस्या का समाधान मिलने से चिंता दूर होगी. किसी भी प्रकार का सोच-समझकर लिया गया फैसला आगे चलकर लाभ देगा.

 

खयाली दुनिया से बाहर निकलने की जरूरत है. अपने खर्चों पर नियंत्रण रखें क्योंकि अत्यधिक व्यय की स्थितियां बन रही हैं. आपके स्वभाव में शामिल गुस्सा और चिड़चिड़ाहट आपके लिए ही हानिकारक हो सकता है.

 

कुंभ राशिफल (Aquarius)

कुंभ राशि के लोगों का काम करने का जोश व जज्बा आपको गजब की सफलता देने वाला है. इसलिए मेहनत में कोई भी कमी ना करें. रोचक तथा ज्ञानवर्धक साहित्य को पढ़ने में भी कुछ समय व्यतीत होगा. प्रॉपर्टी से संबंधित काम बनने की भी संभावना है.

 

किसी के साथ बहुत अधिक वाद-विवाद में ना पड़ें. आर्थिक मामलों में भी पूरी तरह सावधानी रखने की आवश्यकता है. आज वाहन का प्रयोग बहुत अधिक सावधानीपूर्वक करें. बेहतर होगा कि आज स्थगित ही रखें.

 

मीन राशिफल (Pisces)

मीन राशि के लोगों के लिए पैसे की आवक के लिहाज से आज का दिन श्रेष्ठ है. आर्थिक गतिविधियों में अपना अधिक ध्यान केंद्रित रखें. घर में सुधार करते समय वास्तु संबंधी नियमों का पालन करना आपके लिए बहुत उचित रहेगा.

 

पारिवारिक जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं, जिन्हें आप ठीक से निभा पाने में दिक्कत महसूस करेंगे. बहुत अधिक भावुकता तथा उदारता पर संयम रखें क्योंकि कोई आपकी इन कमजोरियों का कोई गलत फायदा उठा सकता है.