महानगर में निगम कर्मचारियों का एक और नया कारनामा
जालन्धर (ब्यूरो) निगम कर्मचारियों ने जालन्धर के थाना नंबर 4 के सामने एक कपड़े के शोरूम के पीछे मॉल द्वारा पार्किंग के लिए कुछ जगह छोड़ी गई थी जिस पर अब मॉल वालो ने कंस्ट्रक्शन कर लिया है बताया जा रहा है कि मॉल वाली जगह पर जो कंस्ट्रक्शन की गई है अगर सूत्रों की माने तो इस पर इलाके के आप नेता का पूरा हाथ है जिसके कहने पर यह अवैध कंस्ट्रक्शन की गई इस विषय में सूत्रों ने बताया कि लोगों ने निगम अधिकारियों को भी इसकी इत्तला की थी लेकिन निगम अधिकारियों के कान पर कोई जू तक रेंगी।
सूत्र बताते हैं कि इस का काम ज्यादातर रात को होता है।ये शोरूम भी लगभग तयार हो चुका है ।