मेष राशिफल (Aries)
मेष राशि के लोग व्यस्तता के बावजूद घर-परिवार की खुशियों के लिए समय निकालेंगे. घर की देखरेख से संबंधित कुछ गतिविधियां होंगी. इस समय अपनी कार्य क्षमता पर पूर्ण विश्वास रखकर अपनी योजनाओं को कार्य रूप दें, अवश्य ही सफलता मिलेगी.
बच्चों के साथ दोस्ताना व्यवहार रखें क्योंकि डांट फटकार से उनके स्वाभिमान को ठेस लग सकती है तथा हीनता की भावना भी आ सकती है. कहीं भी वार्तालाप करते समय उचित शब्दों का प्रयोग करें.
वृषभ राशिफल (Taurus)
वृषभ राशि के लोगों के घर बहुत समय बाद मेहमानों के आगमन से प्रसन्नता पूर्ण वातावरण रहेगा. साथ ही कोई पारिवारिक मसला भी हल होगा. संतान की सकारात्मक गतिविधियां आप को सुकून देंगी. निवेश संबंधी कार्यों के लिए समय अनुकूल है.
आपकी किसी जिद अथवा खराब व्यवहार की वजह से मामा पक्ष के साथ संबंधों में खटास आ सकती है. कोई भी निर्णय लेने से पहले घर के वरिष्ठ व्यक्ति की सलाह अवश्य लें. ऐसा करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा.
मिथुन राशिफल (Gemini)
मिथुन राशि के लोग पारिवारिक जिम्मेदारियों को बखूबी निभाने में सक्षम रहेंगे. घर में कोई मांगलिक कार्य संपन्न होने जैसी योजना भी बनेगी तथा खुशी भरा वातावरण रहेगा. परिवार पर बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद बरसता रहेगा.
अचानक ही कोई नकारात्मक बात उठने से मनमुटाव जैसी स्थिति बन सकती है. इन बातों को हावी ना होने दें तथा परिस्थितियों को संभाल कर रखें. आज किसी भी प्रकार के लेनदेन संबंधी मामले स्थगित रखें.
कर्क राशिफल (Cancer)
कर्क राशि के लोगों का कोई व्यक्तिगत काम आज सफलतापूर्ण संपन्न होगा. जिससे आपके अंदर खोया हुआ आत्मविश्वास पुनः जागृत होगा. इस समय ग्रह गोचर आपके पक्ष में है. किसी विशिष्ट व्यक्ति का सहयोग भी मिलेगा.
ध्यान रखिए कि किसी पर जल्दी विश्वास करना और भावुकता की वजह से आपको धोखा हो सकता है. किसी भी मेलजोल या मीटिंग संबंधी कार्य में बातचीत करने से पहले रूपरेखा अवश्य बनाएं क्योंकि गलत शब्दों के प्रयोग से पछताना पड़ सकता है.
सिंह राशिफल (Leo)
सिंह राशि के लोग आज कुछ नई बातों को सीखने और समझने में समय व्यतीत करेंगे. कोई उपलब्धि हासिल होने से मन प्रसन्न रहेगा. खर्चों की अधिकता रहेगी लेकिन आय के साधन बढ़ने से परेशानी नहीं होगी. बच्चों का पढ़ाई की तरफ ध्यान देखकर मन में तसल्ली रहेगी.
पर्सनल लाइफ से संबंधित किसी भी प्रकार का रिस्क लेने से परहेज करें. मन में कुछ नकारात्मक विचार उठेंगे, नकारात्मक बातों पर काबू पाने का प्रयास करें तथा अपने लक्ष्य के प्रति एकाग्र चित्त रहें.
कन्या राशिफल (Virgo)
कन्या राशि के लोगों के विचारों को किसी पारिवारिक अथवा सामाजिक मामले में अहमियत दी जाएगी. मेलजोल बढ़ेंगे तथा यह संपर्क आपके लिए फायदेमंद भी साबित होंगे. कोई फंसा हुआ पैसा भी हासिल करने के लिए समय उचित है.
किसी भी अनजान व्यक्ति पर अधिक विश्वास करना आपको नुकसान दे सकता है, इसलिए सावधान रहें. घर के वरिष्ठ सदस्य के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है.
तुला राशिफल (Libra)
तुला राशि के लोगों की अगर कोई कोर्ट केस संबंधी कार्यवाही चल रही है तो उसका फैसला पक्ष में आने की संभावना है. इसलिए अपने पक्षों को मजबूत करके रखें. दूरदराज के संबंधियों और मित्रों से भी संबंध स्थापित होंगे तथा आपसी प्यार और बढ़ेगा.
दूसरों के काम में हस्तक्षेप ना करें और ना ही बिन मांगी सलाह दें. किसी पड़ोसी या बाहरी व्यक्ति के साथ कहासुनी हो सकती है. बेहतर होगा कि अपने काम से मतलब रखें. बच्चों की समस्याओं के समाधान में भी कुछ समय अवश्य लगाएं.
वृश्चिक राशिफल (Scorpio)
वृश्चिक राशि के लोग आज डेली रूटीन के कार्यों से हटकर कुछ समय आत्ममनन तथा आत्म निरीक्षण में व्यतीत करें. इससे आपके कई उलझे हुए कामों को व्यवस्थित करने का अवसर मिलेगा. अगर घर की आंतरिक परिवर्तन संबंधी कोई योजना बन रही है, तो उस पर गंभीरता से विचार करें.
अपने व्यवहार में लचीलापन लाएं. इससे आपके संबंध उचित बने रहेंगे. अहम की वजह से भाइयों के साथ कुछ वाद-विवाद हो सकता है. परंतु आपअपनी व्यवहार कुशलता द्वारा हर समस्या का समाधान भी निकाल लेंगे.
धनु राशिफल (Sagittarius)
धनु राशि के लोगों की लगन और मेहनत के आज अप्रत्याशित लाभ मिलने वाले हैं. इसलिए अपने काम पर ध्यान केंद्रित रखें. कुछ अज्ञात विद्याओं के प्रति भी आपकी रूचि जागृत होगी. आपकी तरक्की के लिए भी कुछ नए मार्ग प्रशस्त होने जा रहे हैं.
पुश्तैनी जायजाद से संबंधित कार्यों में कुछ विलंब उत्पन्न हो सकता है. परंतु काम शांतिपूर्ण तरीके से निपट जाएगा. अपनी महत्वपूर्ण वस्तुओं को खुद ही संभालकर रखें क्योंकि उनके खोने या चोरी होने की आशंका बन रही है.
मकर राशिफल (Capricorn)
मकर राशि के लोग रिश्तेदार की जरूरत पड़ने पर पूरा सहयोग करेंगे. ऐसा करने से आपको हार्दिक खुशी मिलेगी. आपके विनम्र स्वभाव की वजह से घर तथा समाज में आपकी तारीफ होगी. पड़ोसियों के साथ चल रहा कोई पुराना मसला भी हल होगा.
कई बार आप काल्पनिक योजनाएं बना लेते हैं, जिसकी वजह से आपके बनते काम बिगड़ भी जाते हैं. इसलिए हकीकत का सामना करें. पारिवारिक मामलों में ज्यादा हस्तक्षेप ना करें. आपने आत्मबल को ही मजबूत बनाकर रखें.
कुंभ राशिफल (Aquarius)
कुंभ राशि के लोगों का कुछ नजदीकी लोगों के साथ मेल-मिलाप होगा तथा बेहतर परिणाम सामने आएंगे. सामाजिक स्तर पर आपको एक नई पहचान हासिल होगी. आज दिन का कुछ समय बच्चों की परेशानियों को समझने और सुलझाने में भी व्यतीत होगा.
अपनी उपलब्धियों का ज्यादा दिखावा ना करें, इससे कुछ लोगों में जलन की भावना आ सकती हैं. आर्थिक निवेश संबंधी कार्यों को अधिक ध्यान पूर्वक करने की जरूरत है. अपने गुस्से पर काबू रखें तथा शांतिपूर्ण तरीके से समस्याओं को सुलझाएं.
मीन राशिफल (Pisces)
मीन राशि के लोगों के घर खास मेहमानों के आने से काफी व्यस्तता बनी रहेगी. आज आप अपनी रोजमर्रा की व्यस्त दिनचर्या में से कुछ समय सुकून और मौज-मस्ती के लिए भी निकाल लेंगे. संतान की तरफ से भी कोई शुभ समाचार की प्राप्ति होगी.
विद्यार्थी अपनी पढ़ाई से विमुख हो सकते हैं. इस समय उनका ध्यान बाहरी गतिविधियों तथा मौज-मस्ती में लगा रहेगा. कुछ लोग आपको भावनात्मक रूप से कमजोर करने के लिए अफवाहें फैलेंगे. ऐसे लोगों से सावधान रहना जरूरी है.