मेरा भारत NEWS

rashifal

राशिफल पढ़िए आज का राशिफल मेष राशि वालों को होगी सुख-शांति की प्राप्ति

मेष राशिफल (Aries)
मेष राशि के लोगों को मानसिक सुख-शांति की प्राप्ति होगी. आज अधिकतर समय पठन-पाठन और लेखन में व्यतीत होगा. कोई महत्वपूर्ण काम समय पर पूरा होने से मन में प्रसन्नता बनी रहेगी. स्वयं का विकास करने के लिए स्वभाव में थोड़ा स्वार्थीपन भी लाना आवश्यक है.

परंतु कभी-कभी ऐसा लगेगा कि सब कुछ होते हुए भी कुछ अधूरा है. कुछ समय आध्यात्मिक गतिविधियों में भी व्यतीत करें. नकारात्मक प्रवृति के कुछ लोग आपका नुकसान करने की कोशिश करेंगे परंतु चिंता ना करें आपके ऊपर कोई असर नहीं होगा.

वृषभ राशिफल (Taurus)
वृषभ राशि के लोगों के लिए समय चुनौतीपूर्ण है. परंतु आप अपनी प्रतिभा व ऊर्जा द्वारा हर परिस्थिति का सामना करने में समर्थ रहेंगे. खासतौर पर महिला वर्ग के लिए समय उत्तम चल रहा है, इसलिए अपनी क्षमताओं का भरपूर प्रयोग करें. अध्ययनरत व्यक्तियों के लिए भी समय उत्तम है.

आर्थिक मामलों में बजट आदि का खास ध्यान रखें अन्यथा ऋण लेने की नौबत आ सकती है. संपत्ति के बंटवारे संबंधी विवाद आपसी सहमति अथवा किसी की मध्यस्थता से हल करना उचित रहेगा.

मिथुन राशिफल (Gemini)
मिथुन राशि के लोगों की सफलता का कोई द्वार खुलने वाला है. जिसमें लाभ प्राप्ति के साथ-साथ उत्साह व ऊर्जा का संचार भी होगा. पिछले कुछ समय से चल रही चिंताओं से राहत मिलेगी. किसी दीर्घकालिक लाभ की योजना पर भी काम शुरू हो सकता है.

परंतु आप परिचित व्यक्तियों पर भरोसा ना करें, आप मुसीबतों में पड़ सकते हैं. कोई झूठा आरोप या कलंक भी आप पर लग सकता है. कामकाज व पारिवारिक जिम्मेदारियों के बीच तालमेल बिठाना चुनौती रहेगी.

कर्क राशिफल (Cancer)
कर्क राशि के लोगों के घर किसी मांगलिक प्रसंग व शुभ आयोजन की प्लानिंग बनेगी. पिछले काफी समय से चिंता चल रही थी, वह दूर होगी. नवीन कार्यों की प्रवृत्ति भी बनेगी. आपकी बौद्धिक क्षमता की भी लोग सराहना करेंगे. कुल मिलाकर दिन मानसिक सुख शांति पूर्ण रहेगा.

परंतु आपके कुछ लोग आपके लिए रुकावटें व अवरोध उत्पन्न कर सकते हैं. इसलिए किसी की चिकनी-चुपड़ी बातों में ना आएं. अपनी काबिलियत और कार्यक्षमता पर ही विश्वास रखें. व्यर्थ के कार्य में धन व्यय होने का भी योग बन रहा है.

सिंह राशिफल (Leo)
सिंह राशि के लोग आज भविष्य संबंधी योजनाओं को लेकर कुछ महत्वपूर्ण नीतियां बनाएंगे. कामकाज में व्यस्तता के अलावा आप परिवार व दोस्तों की मौज-मस्ती व मनोरंजन में भी समय व्यतीत करेंगे. कहीं से उपहार में कोई कीमती वस्तु भी प्राप्त हो सकती है.

कानूनी मामलों में लापरवाही ना करें. अपने कार्यों में अनुभवी व्यक्तियों की सलाह अवश्य लें. रुपए-पैसे को लेकर किसी के साथ हल्का-फुल्का मतभेद हो सकता है. परंतु समय रहते आप अपनी समझदारी द्वारा सुलझा भी लेंगे.

कन्या राशिफल (Virgo)
कन्या राशि के लोगों के लिए आज का दिन अति उत्तम है. आपके द्वारा किया गया कोई महत्वपूर्ण कार्य तारीफे काबिल रहेगा. सामाजिक क्षेत्र में आपकी लोकप्रियता रहेगी और जनसंपर्क का दायरा भी बढ़ेगा. दिन का कुछ समय हास-परिहास व मनोरंजन में भी व्यतीत होगा .

परंतु आर्थिक परिप्रेक्ष्य में कोई खास सकारात्मक परिणाम नहीं मिल पाएंगे. नया निवेश करने से पहले अच्छी तरह जांच-पड़ताल अवश्य कर लें. संबंधियों से किसी भी तरह के सहयोग की उम्मीद ना करें, बल्कि अपनी कार्यक्षमता पर ही विश्वास करें.

तुला राशिफल (Libra)
तुला राशि के लोगों के आसपास का वातावरण सुखद रहेगा. घर की साफ-सफाई तथा अन्य कार्यों में भी आपकी रुचि रहेगी. अपने प्रिय जनों के साथ मिल-बैठकर अपने अनुभव साझा होंगे. सही समय पर सही निर्णय लेना आपकी कई परेशानियों का हल निकाल देगा.

परंतु किसी भी कार्य को करने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी अवश्य हासिल कर लें क्योंकि अनुभव की कमी से कोई काम बिगड़ सकता है. किसी घनिष्ठ व्यक्ति से संबंधित कोई अप्रिय घटना घटित होने से मन कुछ व्यथित रहेगा.

वृश्चिक राशिफल (Scorpio)
वृश्चिक राशि के लोगों के घर मेहमानों की आवाजाही रहेगी. जिससे उत्सव भरा माहौल रहेगा. मित्रों व परिजनों की ओर से चली आ रही कोई चिंता भी समाप्त होगी. आप के स्वभाव में सकारात्मकता बनी रहेगी. विद्यार्थियों को भी किसी विभागीय या नौकरी से संबंधित परीक्षा में सफलता मिलेगी.

किसी भी मुद्दे पर बातचीत करते समय सावधानी रखना अति आवश्यक है अन्यथा छोटी-सी बात पर वाद-विवाद उत्पन्न हो सकता है. कोर्ट केस व संपत्ति संबंधी विवाद किसी की मध्यस्थता से हल करने का प्रयास करें.

धनु राशिफल (Sagittarius)
धनु राशि की ग्रह स्थितियां पक्ष में हैं. कोशिश करने पर मनचाहे कार्य समय पर पूरे हो सकते हैं. आप अपनी चतुराई व समझदारी द्वारा किसी भी परेशानी से उबर जाएंगे. बच्चे भी आपकी क्षमता व काबिलियत को लेकर फक्र महसूस करेंगे.

आज बहुत अधिक लाभ नहीं होगा, परंतु नुकसान भी नहीं रहेगा. कुल मिलाकर आज का दिन बिजनेस के लिहाज से सामान्य रहेगा. घर के वरिष्ठ सदस्य का स्वास्थ्य गड़बड़ हो सकता है. व्यर्थ की उलझन में पड़कर अपना समय बर्बाद ना करें.

मकर राशिफल (Capricorn)
मकर राशि के लोगों के लिए समय ज्ञानवर्धक है. सांसारिक कार्यों को आप बहुत ही प्रभावशाली व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करेंगे. आपकी संवेदनशीलता घर-परिवार की व्यवस्था को उचित बनाकर रखेगी.

आज सामाजिक व राजनीतिक कार्यों से कुछ दूरी बनाकर रखें. किसी प्रकार की बदनामी आपके सिर पड़ सकती है. धन व्यय करने के उपरांत भी परिणाम मनोनुकूल नहीं मिल पाएंगे. परंतु इस समय धैर्य और विवेक से काम लेना ही उचित रहेगा.

कुंभ राशिफल (Aquarius)
कुंभ राशि के लोगों के लिए आज मेहनत की अधिकता रहेगी. परंतु आप अपनी व्यवहार कुशलता द्वारा सभी कार्य को उचित रूप से हल करने में सक्षम रहेंगे. किसी मित्र या रिश्तेदार के प्रति गलतफहमी समाप्त होगी. विद्यार्थी व युवा वर्ग अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जी तोड़ मेहनत करेंगे.

ध्यान रखें कि क्रोध या आवेश में आकर आपका कोई बना बनाया काम खराब हो सकता है. आर्थिक दिक्कतें व परेशानियां हर काम में आपके आड़े आएंगी. विद्यार्थियों को अपने अध्ययन व शोध में और अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है.

मीन राशिफल (Pisces)
मीन राशि के लोगों के लिए आज का दिन उत्तम है. कोई राजकीय कार्य आसानी से पूरा हो जाएगा. किसी रिश्तेदार या मित्र का भी विशेष सहयोग प्राप्त होगा. आज आप अपने किसी खास हुनर को निखारने के लिए समय व्यतीत करेंगे. समय भौतिक सुख सुविधाएं भोगने का है. आंतरिक प्रसन्नता बनी रहेगी.

घर में सदस्यों के बीच गलतफहमियां और वैचारिक विरोध के कारण काम में गतिरोध की स्थिति रहेगी. इसकी वजह से मन में कुछ तनाव रह सकता है. किसी विशेष मुद्दे पर निर्णय लेने से पहले बहुत अधिक सोच-विचार व जांच पड़ताल कर लेने की आवश्यकता है.