आज शाम 8 बजे के लगभग नेहरू गार्डन स्कूल के सामने सुपर क्रीमका आइसक्रीम पार्लर पर प्राइवेट बाउंसरों के साथ जी एस टी विभाग ने रेड की जिसमें अंदर मौजूद उपभोक्ताओं को कोई परेशानी नहीं की गई इसके विपरीत बाहर से उपभोक्ताओं को अंदर नहीं जाने दिया सूत्र बताते हैं कि यहां पर सेल बिल काटे जा रहे हैं जिसमें बड़ी गड़बड़ी नजर आती नजर आ रही है जिसकी शिकायत विभाग के पास पहुंची थी और विभाग द्वारा पंजाब पुलिस के सहयोग बिना लेते हुए प्राइवेट बाउंसरों का इस्तेमाल कर कर यह रेड करके नई मिसाल पैदा की है खबर लिखे जाने तक कुछ भी ऐसा भी सामने नहीं आया कि अंदर से क्या बरामद हुआ है। विभाग के सूत्र बताते है कि सालाना सेल करोड़ो की होने के करना और हिसाब में गड़बड़ी के करना शिकायत प्राप्त हुई थी जिस से यहां रूटीन चेकिंग के लिए आए है। परंतु यहां आसपास के सूत्रों की मानें तो इस में नई सरकार के रिश्तेदारों को हिस्सा न देने के कारण भी सामने आ रहे है कही नई सरकार आइस क्रीम के भाव गर्मी के पारे के बराबर करने की कोशिश तो नही कर रहे । फिलहाल 8बजे से शुरू हुई रेट रात 11 बजे के बाद तक खबर लिखे जाने तक रेड जारी थी और कोई भी कुछ भी कहने को तैयार नहीं ।