गिफ्ट सेंटर से एल सी डी चुराने वाले गरोह के 3 आरोपी पुलिस ने किए काबू
सी सी टी वी खंगालने पर आरोपियों तक पहुंची पुलिस
मोहल्ला निवासी बोले *‛‛चिटा विकदा है एथे पुलिस नही करदी कोई कार्रवाई’’*
जालंधर/लोगो ने बड़ी ही उमीदो से बदलाव लाया था कि पंजाब में नशे का कारोबार और खून खराबा चोरी डकैती का काम बंद होगा परन्तु लूट मार गोली चलनी तो आम सी बात हो गई है।जालंधर वेस्ट में पड़ते पीर दात कॉलोनी के रहने वाले 3 युवकों ने शिव सेना राष्ट्रहित के यूथ प्रमुख बलबीर गोरिया के गोरिया गिफ्ट सेंटर लसूडी मोहल्ला बस्ती दानिशमंदा से बड़ी ही हुशियारी से एल सी डी चुरा ली और मोटरसाइकिल पर फरार हो गए।यह घटना पूरी सी सी टी वी कैमरे में कैद हो गई।तस्वीरें वायरल होते ही चोरी करने वालो का पता पुलिस ने ढूंढ निकाला जानकारी के अनुसार चोर इतने शातिर चोर यह भूल गए कि वहाँ सी सी टी वी कैमरे लगे हुए है।उनके मोटरसाइकिल का नंबर Pb08bl1267 सी सी टी वी कैमरे में कैद हो गया।जिसके मध्यम से पुलिस चोरो तक पहुंच गई।जब चोरो को पकड़ने पुलिस पीर दात कॉलोनी पहुंची तो वहाँ सारा मोहल्ला एकत्र हो गया।मोहल्ला निवासी कहने लगे कि यहाँ तो हर रोज़ यही कुछ होता है यहाँ पूरा दिन चिटा बिकता है और इसकी सूचना कई बार पुलिस को भी दी गई है पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नही की इन्होंने मोहल्ले वालों से मांफी मांग ली कि आगे से ऐसा नही होगा उसके बाबजूद भी यह सुधरे नही पूरा मोहल्ला इनसे परेशान है।मोहल्ला निवासियो ने कहा कि हमे तो डर लगा रहता है कि यहाँ बाहर से लोग चिटा लेने के लिए आते है और यही अंदर जाकर लोग पीते पी है पर पता नही क्यों पुलिस इनके ऊपर कार्रवाई नही करती।थाना नंबर 5 की पुलिस ने 3 व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।जानकर सूत्र बताते है कि पुलिस ने 3 लोगो को मौके से गिरफ्तार किया है और एक आरोपी भागने में कामयाब हो गया।जानकर बताते है कि मोहल्ले वालों के सहयोग से पुलिस ने चोरो को गिरफ्तार किया है।